|
मुंबई मैराथन रामाला ने जीती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में हुई पहली अंतरराष्ट्रीय मैराथन दौड़ दक्षिण अफ़्रीका के हेंड्रिक रामाला ने जीत ली है. महिलाओं की मैराथन में पौलैंड के वायोलेट्टा उरीगा पहले नंबर पर रहीं. पुणे के राजकुमार 'हाफ़ मैराथन' यानी 21 किलोमीटर वाली मैराथन के विजेता रहे. यह एशिया की सबसे बड़ी मैराथन दौड़ है. इस तरह की मैराथन दौड़ लंदन और न्यूयॉर्क शहरों में होती है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विजेता रामाला ने दो घंटे 15 मिनट और 47 सेंकेंड में दौड़ पूरी की तो उरीगा ने दो घंटे 47 मिनट 53 सेकेंड में. नई शुरुआत मुंबई में शुरु हुई यह मैराथन प्रतियोगिता भारत में खेल की दुनिया में एक नई शुरुआत है. यह 42 किलोमीटर की दौड़ वाली पूरी मैराथन प्रतियोगिता है और इसकी इनाम की राशि भी एशिया में सबसे अधिक 2,10,000 अमरीकी डॉलर है. इस प्रतियोगिता के तहत तीन तरह की दौड़ रखी गई थी. इसमें 42 किलोमीटर की मैराथन के अलावा 21 किलोमीटर की हाफ़ मैराथन और सात किलोमीटर की ड्रीम रेस थी. इनाम की कुल राशि इन तीनों प्रतियोगिताओं के लिए बाँट दी गई. आयोजकों को उम्मीद थी कि वे इस आयोजन से 50,00000 रुपयों की राशि दान में दे सकेंगे. इस मैराथन प्रतियोगिता में लगभग 17,000 लोगों ने भाग लिया जिसमें भारत के उद्योग जगत और सिनेमा के कई सितारे शामिल थे. रिलायंस के अनिल अंबानी ने जहाँ हाफ़ मैराथन में भाग लिया वहीं काजोल, जैकी श्रॉफ़, मंदिरा बेदी, मंदिरा बेदी, जॉन अब्राहम और आर्यन वैद जैसी फ़िल्मी सितारों ने भाग लिया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||