|
डेविस कप: भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस कप्तान लिएंडर पेस के डेविस कप का उलट एकल मुक़ाबला जीतने के साथ ही भारत ने न्यूज़ीलैंड को 3-2 से हरा दिया है. भारतीय टीम ने युगल मुक़ाबले जीतने के बाद एशिया ओसियाना वर्ग में न्यूज़ीलैंड पर 2-1 की बढ़त ले ली थी मगर पहले उलट एकल मुक़ाबले में भारत के विशाल पुन्ना न्यूज़ीलैंड के मार्क नेल्सन से 6-4, 6-3, 6-1 से हार गए. इसके साथ ही मुक़ाबला 2-2 से बराबर हो गया था और अंतिम मैच जिसकी झोली में जाता जीत उसी की होती. ऐसे मौक़े पर पेस ने चार सेट में साइमन रिया को 3-6, 7-5, 6-3, 6-2 से हराया और भारत को जीत दिला दी. इससे पहले शुक्रवार को पेस ने न्यूज़ीलैंड के नंबर एक खिलाड़ी नेल्सन को हरा दिया था. इसके अलावा पेस और भूपति की जोड़ी ने युगल मुक़ाबले जीतकर भारत को महत्त्वपूर्ण बढ़त दिला दी थी.
पेस की पिछले साल अगस्त में फ़्लोरिडा में सर्जरी हुई थी और उसके बाद से उनकी कोर्ट पर ज़बरदस्त वापसी हुई है. पहले एकल मुक़ाबले में हर्ष मांकड़ ने साइमन रिया से संघर्ष किया था जिसके बाद पेस ने उलट एकल में उनकी जगह पुन्ना को उतारने का फ़ैसला किया था. मगर उससे भी कोई नतीजा नहीं निकला तब पेस बेहद दबाव में खेलने उतरे और पहला सेट हार गए. फिर दूसरे सेट में उन्हें एक महत्त्वपूर्ण ब्रेक मिला और उन्होंने अगले दोनों सेट भी अपनी झोली में डाल लिए. दूसरे दौर में भारत का मुक़ाबला जापान और इंडोनेशिया के बीच हो रहे मैच के विजेता से होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||