BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 अक्तूबर, 2003 को 14:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय बोर्ड को पीसीबी का प्रस्ताव
द्रविड़ और सईद अनवर
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते सुधरने के संकेत

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध सुधारने की भारत की पहल का सकारात्मक जवाब मिलने लगा है.

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय पहल का जवाब देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास तीन टेस्ट और सात एकदिवसीय मैचों का प्रस्ताव भेजा है.

पीसीबी के प्रवक्ता समीउल हसन ने बीबीसी को बताया, "हमने बीसीसीआई के पास दौरे का कार्यक्रम भेजा है."

भारत सरकार ने इसी सप्ताह बुधवार को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सहित सभी खेल संबंध बहाल करने की घोषणा की थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच आख़िरी बार क्रिकेट टेस्ट मैच भारत में 1999 में हुए थे.

लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा आख़िरी बार 1989-90 में किया था.

उसके बाद दोनों देशों के बीच एक दिवसीय मैच भी बांग्लादेश में एशिया कप और दक्षिण अफ़्रीका में हुए विश्व कप के दौरान हुए थे.

फ़ैसला

हालाँकि पीसीबी ने फ़रवरी से प्रस्तावित इस सिरीज़ के लिए अभी स्थान का फ़ैसला नहीं किया है.

समीउल हसन ने कहा, "हम भारत के साथ मैच आयोजित करने की हरसंभव कोशिश करेंगे, न सिर्फ़ कराची और पेशावर बल्कि क्वेटा में भी."

 हम भारत के साथ मैच आयोजित करने की हरसंभव कोशिश करेंगे, न सिर्फ़ कराची और पेशावर बल्कि क्वेटा में भी

समीउल हसन

भारत ने क्वेटा में सिर्फ़ एक वनडे मैच 1978 में खेला था.

उन्होंने उम्मीद जताई कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी की कार्यकारिणी की बैठक में दोनों देशों के बोर्ड के प्रमुख इस मुद्दे पर विचार करेंगे.

आईसीसी कार्यकारिणी की बैठक 29 अक्तूबर को बारबडोस में हो रही है.

पाकिस्तान में सुरक्षा का मसला भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की राह में रोड़े अटकाता रहा है.

हाल ही में दक्षिण अफ़्रीका ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. हालाँकि बाद में इस पर समझौता हुआ और दक्षिण अफ़्रीका ने पाकिस्तान का दौरा किया.

पिछले साल मई में न्यूज़ीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा बीच में ही रद्द कर दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>