|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका ने बराबरी की
दक्षिण अफ़्रीका ने रावलपिंडी में पाकिस्तान को छह विकट से हराकर एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-2 से बराबरी कर ली है. पहले पाकिस्तान 2-1 से आगे चल रहा था. दोनों देशों को पाँच एक दिवसीय मैच खेलने हैं. पाँचवाँ और अंतिम एक दिवसीय मैच रविवार को रावलपिंडी में ही खेला जाएगा. शुक्रवार के केल में दक्षिण अफ़्रीका का आक्रमण इतना तेज़ था कि पाकिस्तान की टीम 157 रन बनाकर ही सिमट गई. आंद्रे नील ने 39 रन देकर चार विकेट लिए और मखाया एनतिनी ने 25 रन देकर तीन विकेट चटखाए. इस तरह इन दोनों ने ही पाकिस्तान का सबसे अधिक नुक़सान किया. वहीं शॉन पोलोक ने दस ओवर में सिर्फ़ नौ रन देकर एक विकेट लिया. पाकिस्तान के कप्तान युसुफ़ योहाना ने 75 गेंदों में 60 रन बनाए लेकिन उनकी टीम के छह खिलाड़ी दो अंकों के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाए. बदलाव फ़ैसलाबाद में मंगलवार को हुए मैच के बाद पाकिस्तान ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए थे. अब्दुल रज़्ज़ाक, सक़लैन मुश्ताक़ और उमर गुल की जगह नवेद लतीफ़, शब्बीर अहमद और मोहम्मद सामी को टीम में लिया गया था. अस्वस्थ्य होने की वजह से इंज़मामुलहक़ की जगह योहाना टीम का नेतृत्व कर रहे थे. दक्षिण अफ़्रीका ने उनतालिसवें ओवर में ही अपना लक्ष्य पा लिया जबकि उसके चार विकेट ही गिरे थे. जेएच कालिस ने 87 गेंदों पर 58 रन बनाए और नॉट आउट रहे. गिब्स ने 46 गेंदों पर 41 शानदार रन बनाए लेकिन शोएब अख्तर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. शोएब अख़्तर ने दो विकेट लिए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||