You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सूर्यकुमार यादव की आंधी में राशिद ख़ान का ‘गरजना’ गुजरात टाइटंस की हार में भी जीत क्यों है?
- Author, मोहम्मद शाहिद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
आईपीएल में शुक्रवार को हुए मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने जब ताबड़तोड़ नाबाद 103 रन बनाकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 218/5 पहुंचा दिया था तब हर किसी को लग रहा था कि गुजरात टाइटंस के लिए यह लक्ष्य मुश्किल ज़रूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं है.
मुंबई के 219 रनों के लक्ष्य को पार पाने के लिए जब गुजरात की सलामी जोड़ी वानखेड़े की पिच पर उतरी तो शुरुआत से ही उसे लगातार झटके लगते रहे.
ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज़ चार ओवर के अंदर ही सिंगल डिजिट के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे.
उनके बाद विजय शंकर (29 रन) और डेविड मिलर (41 रन) ने कुछ टिककर टीम को रन गति दी, लेकिन वो भी लंबी रेस के घोड़े नहीं साबित हुए.
पॉइंट्स टेबल में अभी भी टॉप पर बनी हुई टीम गुजरात का एक समय स्कोर 13.2 ओवर में 103/8 पहुंच चुका था. तब समझा जा रहा था कि टीम को ऑलआउट होने से कोई नहीं बचा सकता है.
गुजरात की टीम अगर जल्द ही आउट हो जाती तो इसका फ़ायदा मुंबई को नेट रनरेट में मिलता और वो पॉइंट्स टेबल में काफ़ी बेहतर स्थिति में हो जाती.
वहीं गुजरात को तगड़ा झटका लगता और उसका अभी पॉज़िटिव में चल रहा नेट रनरेट नेगेटिव में पहुंच जाता.
लेकिन आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए फिरकी के जादूगर राशिद ख़ान ने समां ही बदल डाला.
बल्ले के बाद बॉल से करामात
पहली पारी में गुजरात की ओर से बॉलिंग करते हुए राशिद ख़ान के अलावा कोई भी गेंदबाज़ करामात नहीं दिखा सका था.
गुजरात के गेंदबाज़ों ने मुंबई के 5 विकेट चटकाए जिसमें से चार विकेट अकेले राशिद ख़ान ने लिए थे. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ 30 रन दिए. वहीं मोहम्मद शमी जैसे इस सीज़न के उम्दा गेंदबाज़ भी अपने 4 ओवर में 53 रन लुटा बैठे.
गुजरात की ओर से जहां पहली पारी में राशिद ख़ान ने गेंदबाज़ी में अपने जौहर दिखाए थे, वहीं दूसरी पारी में उन पर एक और ज़िम्मेदारी आ गई थी. आठवें नंबर पर जब वो बल्लेबाज़ी करने आए तो उन्होंने शुरुआत से ही चौकों-छक्कों की बरसात शुरू कर दी.
राशिद ख़ान ने 21 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं आख़िरी ओवर में तीन छक्के लगाए. उनके साथ बल्लेबाज़ी कर रहे अलज़ारी जोसेफ़ के साथ मिलकर उन्होंने 88 रनों की पार्टनरशिप की.
हालांकि जोसेफ़ का योगदान इसमें सिर्फ़ 7 रनों का है क्योंकि राशिद ख़ान के पास से स्ट्राइक ट्रांसफ़र ही नहीं हुई. उन्होंने 32 गेंदों में 246.87 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 79 रन बनाए. इस दौरान राशिद ख़ान ने 10 छक्के और 3 चौके लगाए.
गेंद के मुक़ाबले बल्ले से प्रदर्शन?
आईपीएल के इस सीज़न में राशिद ख़ान के अब तक 12 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं और वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. उनका इकॉनमी रेट 8.04 का है और पर्पल कैप कभी उनके सिर और कभी उनके ही टीम के साथी मोहम्मद शमी के सिर जाती रही है.
राशिद साल 2017 से आईपीएल में खेल रहे हैं और हर साल उनकी गेंदबाज़ी में निखार आ रहा है. उनकी विकेटों की भूख बढ़ रही है और पूरी भी हो रही है, लेकिन इसी के साथ ही उनकी बल्लेबाज़ी में भी निखार आया है.
2021 में जहां उन्होंने 14 मैचों में 83 रन बनाए थे वहीं 2022 में 16 मैचों में 91 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 206.82 का रहा.
इस साल के आईपीएल सीज़न में उन्होंने अब तक 95 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 39 गेंदों का सामना किया है. उनके कुल आंकड़ों को देखकर लगता है कि वो बल्लेबाज़ी में चौकों-छक्कों से रन बटोरना पसंद करते हैं.
आईपीएल करियर में उनके 104 मैचों में 408 रन हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है जो उन्होंने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस जैसी टीम के ख़िलाफ़ बनाया था.
अब तक के करियर में राशिद ख़ान ने 33 छक्के और 24 चौके लगाए हैं.
यही नहीं अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में भी राशिद ख़ान ने अपने बल्ले के शॉट्स ख़ूब दर्शकों को दिखाए हैं. उन्होंने 80 मैचों की 44 पारियों में 361 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 48 रन उनका उच्चतम स्कोर है.
राशिद ख़ान की गिनती कंप्लीट ऑलराउंडर में ज़रूर न हो, लेकिन वो धीरे-धीरे ज़रूर उस फ़ेहरिस्त की ओर बढ़ रहे हैं.
गुजरात टाइटंस की हार में भी जीत क्यों?
एक समय 13.2 ओवरों में 103/8 के स्कोर वाली टीम ने मैच को 20 ओवरों में 191/8 पर ख़त्म किया तो इसका पूरा श्रेय राशिद ख़ान को जाता है.
अगर गुजरात की टीम 27 रन की जगह और बड़े अंतर से हारती तो उसका पॉइंट्स टेबल में कुछ और ही हश्र होता.
गुजरात की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 12 मैचों में 8 जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है क्योंकि उसके कुल पॉइंट्स 16 हैं. वहीं मुंबई की टीम 12 मैचों में 7 जीत के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और उसके 14 पॉइंट्स है.
अगर नेट रन रेट की बात करें तो वो अभी गुजरात, चेन्नई, राजस्थान और लखनऊ ही पॉज़िटिव में हैं जबकि मुंबई और बाक़ी नेगेटिव में हैं.
अगर ये रनरेट शुक्रवार को बड़े अंतर की हार की वजह से नेगेटिव में तब्दील हो जाता तो प्लेऑफ़ की राह गुजरात के लिए कठिन हो सकती थी.
आईपीएल में प्लेऑफ़ की चार टीमें अभी तक फ़ाइनल नहीं हो पाई हैं क्योंकि अभी भी कई टीमों के मैच बचे हैं और मुंबई जैसी तीसरे पायदान पर मौजूद टीम का नेट रन रेट नेगेटिव में है. इस सूरत में कोई भी जीत-हार और नेट रन रेट किसी भी टीम को प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर या अंदर कर सकता है.
अगर आज के मैचों की बात करें तो आज पहला मुक़ाबला सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच और दूसरा मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा.
हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर ज़रूर है, लेकिन अभी भी उसे प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर नहीं कहा जा सकता है क्योंकि उसके चार मैच अभी बाक़ी हैं. इस वजह से आईपीएल के अब सभी मैच काफ़ी रोचक होने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)