अफ़ग़ानिस्तान को हराकर पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल के क़रीब

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम एक और जीत के साथ सेमीफ़ाइनल के क़रीब पहुँच गई है.

पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को मात देकर विश्व कप में लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज की है.

अब पाकिस्तान का मुक़ाबला नामीबिया और स्कॉटलैंड से होना है, जो टूर्नामेंट की सबसे कम रैंक वाली टीमें हैं.

शुक्रवार को हुआ पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान का मैच रोमांच से भरपूर रहा. पाकिस्तान ने इस मुक़ाबले में पाँच विकेट के नुक़सान पर 19 ओवर में 148 रनों का लक्ष्य पूरा कर लिया.

इस जीत के नायकों में से एक रहे आसिफ़ अली, जिनके छक्कों ने जीत को पाकिस्तान के नाम कर दिया.

मैच में ऐसा मोड़ भी आया जब अफ़ग़ानिस्तान का पलड़ा भारी दिखने लगा था. पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 24 रनों की ज़रूरत थी.

लेकिन, तब आसिफ अली ने 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर अफ़ग़ानिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने पहली, तीसरी, पांचवीं और छठी गेदों पर छक्के मारकर एक ओवर में ही 24 रन बना लिए.

वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने अर्धशतक पूरा करते हुए 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

लड़खड़ाई अफ़ग़ानिस्तान की टीम

मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मोहम्मद शहज़ाद और हज़रातुल्लाह ज़ाज़ई की ओपनिंग जोड़ी ज़्यादा देर नहीं टिक सकी. दूसरे ओवर में इमाद वसीम की गेंद पर हज़रातुल्लाह ज़ाज़ई पविलियन लौट गए.

विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और तीसरे ओवर में महज 13 रनों पर ही अफ़ग़ानिस्तान ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया. शाहीन अफ़रीदी के ओवर में एक चौका लगाने के बाद मोहम्मद शहजाद बाउंड्री की कोशिश में कैच आउट हो गए.

अफ़ग़ानिस्तान की टीम 10वें ओवर तक पाँच विकेट के नुक़सान पर 64 रन ही बना पाई थी.

हालांकि, बाद में कप्तान मोहम्मद नबी की और गुलबदीन नईब की 35-35 रनों की पारी की मदद से अफ़ग़ानिस्तान ने छह विकेट खोकर 147 रन बना लिए.

शुरुआत ख़राब, अंत अच्छा

इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही टीम ने मोहम्मद रिज़वान का विकेट गवां दिया.

उनके बाद आए फ़ख़र जमां ने कप्तान बाबर आज़म के साथ अच्छी शुरुआत की. उन्होंने मोहम्मद नबी के ओवर में एक चौका और एक छक्का जमाया.

बाबर और फ़ख़र की जोड़ी ने 50 से ऊपर रन जोड़े और टीम को मज़बूत स्थिति में ले आए. लेकिन 12वें ओवर में फ़ख़र ज़मां ने कप्तान मोहम्मद नबी के हाथों अपना विकेट गवां दिया.

उनके बाद आए मोहम्मद हफ़ीज़ भी ज़्यादा देर नहीं टिक सके और 15वें ओवर में कैच आउट हो गए. उनके बाद शोएब मलिक पारी संभालने पहुँचे.

बाबर आज़म अब भी क्रीज़ पर बने रहे और अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ-साथ टीम का स्कोर 100 के पार पहुँचाया लेकिन मैच को अंत तक नहीं ले जा सके. वो राशिद ख़ान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए.

तब तक पाकिस्तान 17वें ओवर तक चार विकेट के नुक़सान पर 122 रनों के स्कोर पर था.

दो ओवर 24 रन

पाकिस्तान के हाथ में विकेट तो थे लेकिन गेंदों के मुक़ाबले रनों का अंतर लगभग दोगुना था और आख़िरी तीन ओवर बचे थे.

लेकिन, 18वें ओवर में शोएब मलिक भी आउट हो गए. तब मैच का दारोमदार आसिफ़ अली पर आ गया. क्रीज़ पर दूसरी तरफ़ गेंदबाज़ शादाब ख़ान उनका साथ दे रहे थे.

दो ओवर में 24 रनों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पाकिस्तान के लिए हर एक गेंद बेहद अहम हो गई थी. अफ़ग़ानिस्तान ने अपना दबाव बनाया हुआ था लेकिन तभी आसिफ़ अली ने एक झटके में पूरा मैच ही पलट दिया.

उन्होंने मैच फिनिशर की भूमिका को बख़ूबी निभाते हुए 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर पाकिस्तान को सेमीफ़ाइनल का मज़बूत दावेदार बना दिया.

फ़िलहाल सेमीफ़ाइनल की रेस में ग्रुप दो में पाकिस्तान की टीम सबसे ऊपर है. इसी ग्रुप की न्यूज़ीलैंड और भारत की टीमों का मुक़ाबला 31 अक्टूबर को होना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)