IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स को लगी किसकी नज़र

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ 83 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले सनराइज़र्स हैदराबाद के धुंआधार बल्लेबाज़ मनीष पांडे को मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया.
मनीष पांडे ने सनराइज़र्स हैदराबाद की बल्लेबाज़ी को उस नाज़ुक मोड़ पर संभाला, जब पहले ही ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर चार गेंद पर चार रन बनाकर पवैलियन लौट चुके थे.
डेविड वॉर्नर के बाद 'तू चल-मैं आया' की तर्ज़ पर जॉनी बेयरेस्टो सात गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए थे.
दो विकेट लेकर और विकेट के लिए जोफ्रा आर्चर की भूख बढ़ रही थी. लेकिन मनीष पांडे ने एक छोर मज़बूती से संभाला और दूसरे छोर पर विजय शंकर ने उनका बख़ूबी साथ निभाया.
मनीष पांडे और विजय शंकर की जोड़ी ने वो कमाल कर दिखाया जिसकी सनराइज़र्स हैदराबाद को बेहद ज़रूरत थी.
मनीष पांडे के आठ छक्कों और चार चौकों ने टीवी-स्क्रीन पर मैच देख रहे दर्शकों का दिल जीत लिया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
विजय शंकर के बल्ले से भले ही एक भी छक्का नहीं निकला, लेकिन 51 गेंदों पर 52 रन बनाकर उन्होंने ये दिखा दिया कि क़िफ़ायती बल्लेबाज़ी के लिए एक-एक रन किस तरह बटोरा जाता है.
नाकाम रहे गेंदबाज़

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ों ने पूरा ज़ोर लगा दिया. लेकिन कोई भी मनीष पांडे और विजय शंकर की जोड़ी को तोड़ नहीं पाया.
जोफ्रा आर्चर को छोड़कर राजस्थान रॉयल्स का हर गेंदबाज़ विकेट लेने में नाकाम रहा और रन लुटाने में किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
पहले बात अंकित राजपूत की जिन्हें सिर्फ़ एक ओवर फेंकने को मिला. इस एक ओवर में ही उन्होंने 11 रन दे दिए.
बेन स्टोक्स ने इससे आगे बढ़कर दो ओवर में 24 रन लुटाए. सबसे महंगे साबित हुए कार्तिक त्यागी जिन्होंने 3.1 ओवर में सबसे अधिक 42 रन दिए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया भी अपनी गेंदबाज़ी का कोई कमाल नहीं दिखा पाए.
दोनों ने चार-चार ओवर किए और 32 और 25 रन दिए.
स्टीव स्मिथ की कप्तानी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स सातवें पायदान पर है. टीम ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में अभी तक 11 मैच खेलकर सिर्फ़ 8 अंक हासिल किए हैं.
सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ स्टीव स्मिथ ने 15 गेंदों में 19 रन बनाए.
ऐसा माना जा रहा था कि स्टीव स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
लेकिन 11 मैचों के बाद भी राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में ऊपर उठने में नाकाम हो रही है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
स्टीव स्मिथ को लगता है कि उनसे सही फ़ैसले लेने में कहीं-ना-कहीं चूक हो रही है.
मसलन राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का कड़वा घूंट पीने के बाद उन्हें कहना पड़ा, "...मेरे दिमाग में था कि जोफ्रा आर्चर से तीसरा ओवर कराया जाए, मैंने चर्चा भी की थी इस बारे में. काश कि तीसरा ओवर भी जोफ्रा आर्चर से कराया होता."
डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरेस्टो के शुरुआती दो अहम विकेट जोफ्रा आर्चर ने ही लिए थे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकतेहैं.)
















