T-20 वर्ल्ड कप: भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने 85 रनों से भारतीय महिला टीम को हराकर T20 वर्ल्ड कप जीत लिया है.

फ़ाइनल मैच देखने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रिकॉर्ड संख्या में दर्शक इकट्ठा हुए थे.

मेजबान टीम ने मेलबर्न में 86,174 दर्शकों के सामने पांचवीं बार T20 वर्ल्ड कप जीता है.

कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की किसी स्पोर्ट इवेंट के लिए पहली बार इतनी बड़ी तादाद में दर्शक इकट्ठा हुए थे.

महिलाओं के क्रिकेट मैच के लिए भी इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों का आना भी एक रिकॉर्ड ही है.

हरमनप्रीत कौर

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़ाइनल की रेस

शुरुआती ग्रुप मैच में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था लेकिन फ़ाइनल की रेस में वो मेजबान टीम से पिछड़ गई.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से मैच की शुरुआत करने वाली सलामी जोड़ी एलीसा हेली ने 75 और बेथ मूनी ने 78 (नॉट आउट) रन बनाए.

ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने पहली विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की.

ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर भारत को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया था.

मेजबान टीम की मेगान शुट ने 18 रन देकर चार विकेट लिए और जेस जोनासीन ने 20 रन देकर तीन विकेट.

पावर प्ले के दौरान भारतीय टीम चार विकेट गंवाकर केवल 30 रन ही बना पाई और आख़िरकार 99 रनों पर ऑलआउट हो गई.

शेफ़ाली वर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, चूकी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरू से ही आक्रमक खेल दिखाया था वहीं भारतीय टीम शुरू से ही कमज़ोर रही.

भारतीय टीम की युवा खिलाड़ी शेफ़ाली वर्मा पहले ही ओवर में महज 2 रन बनाकर आउट हो गईं और जोमिमा रोड्रिग्स बिना कोई रन बनाए आउट हो गईं.

स्मृति मंधाना को भी सिर्फ़ 11 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. हरमनप्रीत कौर भी ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाईं.

चार बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक और जीत हासिल करके पांचवी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है.

वहीं, भारतीय टीम एक बार फिर से इतिहास बनाने में चूक गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और भारतीय टीम के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)