You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वेस्ट इंडीज़ पर उमेश का हल्ला बोल, 10 विकेट से जीता भारत
वेस्ट इंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर हैदराबाद टेस्ट में नई कहानी लिखने के इरादे में थे, लेकिन भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने होल्डर के गेंद और बल्ले से दिखाए कमाल को फीका कर दिया.
उमेश ने अपनी गेंदों से वेस्ट इंडीज़ पर ऐसा हमला बोला कि मेहमान टीम दूसरी पारी में सिर्फ़ 127 रन पर ऑलआउट हो गई.
भारत को हैदराबाद टेस्ट और सिरीज़ जीतने के लिए 72 रन का लक्ष्य मिला जिसे भारतीय ओपनरों ने 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया.
ओपनर लोकेश राहुल और पृथ्वी शॉ 33-33 रन बनाकर नाबाद लौटे. जीत दिलाने वाला चौका पहली टेस्ट सिरीज़ खेल रहे पृथ्वी शॉ के बल्ले से निकला. भारत ने दस विकेट की दमदार जीत के साथ दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ पर भी 2-0 से कब्ज़ा कर लिया.
भारत ने लगातार दूसरे मैच में तीन दिन में जीत हासिल कर ली.
ये पहला मौका है जब भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 10 विकेट से हराया है.
मेहमान टीम का संघर्ष
हैदराबाद टेस्ट के शुरुआती सात सत्र यानी तीसरे दिन के खेल के पहले सत्र तक किसी ने मैच के इस तरह एकतरफ़ा होने की उम्मीद नहीं की थी.
वेस्ट इंडीज़ की पहली पारी में कप्तान होल्डर ने 52 रन की उपयोगी पारी खेली और शतकवीर रोस्टन चेज़ के साथ मिलकर 104 रन की अहम साझेदारी की.
चार साल में ये पहला मौका था जब वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ घरेलू ज़मीन पर किसी टेस्ट मैच की एक पारी में भारतीय गेंदबाज़ों को सौ से ज़्यादा ओवर डालने पड़े और वेस्ट इंडीज़ टीम 311 रन बनाने में कामयाब रही.
कप्तान होल्डर ने वही दबदबा गेंद से भी दिखाया और सिर्फ़ 56 रन देकर पांच विकेट लिए और भारतीय टीम 367 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारतीय टीम उम्मीद के मुताबिक बड़ी बढ़त नहीं ले सकी.
असरदार उमेश यादव
तीसरे दिन के पहले सत्र के बाद मुक़ाबला क़रीब-क़रीब बराबरी का दिख रहा था. लेकिन उमेश यादव ने इसे फिर से एक तरफ़ा बना दिया.
पहली पारी में वेस्ट इंडीज़ के छह बल्लेबाज़ों को आउट करने वाले उमेश ने दूसरी पारी में सिर्फ़ 45 रन देकर चार विकेट लिए.
उमेश यादव ने ऐसा दबाव बनाया कि वेस्ट इंडीज़ की टीम दूसरी पारी में सिर्फ़ 127 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ सिर्फ 46.1 ओवर ही खेल सके. वेस्ट इंडीज के लिए 38 रन बनाने वाले सुनील एम्बिरिस टॉप स्कोरर रहे.
वेस्ट इंडीज़ के तीन बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल सके. इनमें से दो बल्लेबाज़ों के विकेट उमेश के नाम दर्ज हुए. उमेश यादव ने मैच में 133 रन देकर 10 विकेट लिए. वो घरेलू ज़मीन पर एक टेस्ट में दस विकेट लेने वाले तीसरे तेज़ भारतीय गेंदबाज़ हैं. उनके पहले कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ने ये कमाल किया था.
उमेश पहली पारी में 88 रन देकर छह विकेट लेकर क़रीब 20 साल में घरेलू ज़मीन पर टेस्ट की एक पारी में छह विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बने. उनके पहले साल 1999 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ ये कमाल श्रीनाथ ने किया था.
उमेश यादव के लिए रास्ते आसान नहीं थे. उनके सहयोगी तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर पहले ही दिन सिर्फ़ 1.4 ओवर गेंदबाज़ी करने के बाद चोटिल हो गए. लेकिन उमेश ने टीम को उनकी कमी नहीं खलने दी.
भारत के लिए दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने तीन, आर अश्विन ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया.
गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन ने भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए मैच जीत हासिल करने को महज़ औपचारिकता बना दिया.
भारत ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 272 रन से जीत दर्ज़ की थी.
118.5 की औसत से दो टेस्ट की तीन पारियों में 237 रन (134, 70, नाबाद 33) बनाने वाले पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया.
रिकॉर्ड जीत
- भारत ने घरेलू मैदान पर लगातार दसवीं टेस्ट सिरीज़ जीती है. भारत का जीत का सिलसिला साल 2013 से जारी है.
- ऑस्ट्रेलिया की टीम दो बार ये कमाल कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 1994 से 2000 के बीच और फिर 2004 से 2008 के बीच घरेलू ज़मीन पर लगातार दस सिरीज़ में जीत हासिल की थी.
- घरेलू ज़मीन पर भारत की ये 101वीं टेस्ट जीत है.
- वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ ये भारत की 20वीं टेस्ट जीत है. भारत ने घरेलू मैदान पर 1994 के बाद वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ कोई मैच नहीं गंवाया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)