You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत-इंग्लैंड चौथा क्रिकेट टेस्ट: करन ने इंग्लैंड को शर्मसार होने से बचाया
सैम करन का बल्ला न चला होता तो इंग्लैंड की साउथैम्पटन में भारत के ख़िलाफ़ हालत बेहद खस्ता होती. करन ने 78 रनों की पारी खेली और आउट होने वाले आख़िरी अंग्रेज़ बल्लेबाज़ रहे.
इंग्लैंड ने पहली पारी में 76.4 ओवर बल्लेबाज़ी की और 246 रन बनाए.
जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं. शिखर धवन तीन रन और केएल राहुल 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ का चौथा मुक़ाबला साउथैम्पटन में खेला जा रहा है. भारत सिरीज़ में इंग्लैंड से 1-2 से पीछे है.
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सिरीज़ के चौथे मैच के पहले दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की है.
साउथैम्पटन के मैदान पर भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेज़बान टीम को महज़ 246 रनों के योग पर ऑल आउट कर दिया.
पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो और हार्दिक पंड्या ने एक विकेट झटका.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी लेकिन उन्हें शुरुआती झटके लगते रहे. इंग्लैंड के चार विकेट 36 रन के योग पर ही गिर गए थे. मैच के तीसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने कीटन जेनिंग्स को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जेनिंग्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.
इसके बाद अनुभवी ईशांत ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को एलबीडबल्यू आउट कर मेजबानों को तगड़ा झटका दिया. बुमराह ने बेरस्टो को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने एलिस्टर कुक को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवा इंग्लैंड का चौथा विकेट झटका.
संभलने की कोशिश
उसके बाद बेन स्टोक्स और विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 69 के योग पर बटलर (21) भी चलते बने. स्टोक्स भी अपने स्कोर को 23 रन से अधिक नहीं खींच सके.
इंग्लैंड पहली पारी में जिस स्थिति में दिख रहा है उसका श्रेय सैम करन को जाता है. करन ने पहले मोइन अली के साथ 81 रनों की और फिर ब्रॉड के साथ भी 50 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की. मोइन अली ने 40 रन बनाए.
करन ने भारतीय गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया और 136 गेंदों की पारी में 78 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है. भारत की ओर से बुमराह को सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल हुए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)