You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारतीय महिलाओं ने श्रीलंका को 16 रन से हराया
इंग्लैंड में चल रहे महिला विश्व कप क्रिकेट में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 16 रन से हरा दिया है.
भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 233 रनों का लक्ष्य रखा था मगर श्रीलंकाई टीम निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 216 रन ही बना सकी.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट पर 232 रन बनाए.
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 78 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. कप्तान मिताली राज ने 53 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में नहीं चल पाईं स्मृति मंधाना इस मैच में भी नहीं चल पाई. स्मृति ने इस मैच में सिर्फ़ आठ रन बनाए.
तीन जीत
श्रीलंका की ओर से वीराकोड्डी ने तीन विकेट लिए.
इस विश्व कप में अभी तक भारतीय महिला टीम ने लगातार तीन दर्ज की है.
पहले मैच में भारत ने मेज़बान इंग्लैंड को हराया था, जबकि दूसरे मैच में उसने वेस्टइंडीज़ को मात दी थी.
तीसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)