You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पीएसएल फ़ाइनल दूर करेगा विदेशी क्रिकेटरों का डर!
- Author, एम इलियास ख़ान
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़, पाकिस्तान
पाकिस्तान में एक क्रिकेट मैच को लेकर प्रशंसकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का फ़ाइनल मैच रविवार को लाहौर में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर ज़ाल्मी के बीच खेला जाएगा.
ऑनलाइन बिक्री की घोषणा के कुछ घंटे के अंदर ही इसके टिकट ख़त्म हो गये.
टिकट पाने के लिए कराची, लाहौर में बैंकों के सामने लंबी क़तारें लग गईं, जिसके बाद प्रबंधन को कॉरपोरेट कोटे में कटौती कर आम लोगों के लिए अतिरिक्त टिकट जारी करने की घोषणा करनी पड़ी.
पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान में ऐसे मैच नहीं हुए हैं, जिनमें विदेशी खिलाड़ी भी शामिल रहे हों.
साल 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर लाहौर यात्रा के दौरान हमला हुआ था, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान आना बंद कर दिया.
इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने अंतरराष्ट्रीय मैच भी संयुक्त अरब अमीरात में ही कराता है.
पिछले सात सालों में यह पहला मौका है जब विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान की धरती पर खेलेंगे.
अपवादस्वरूप 2015 में जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान आई थी, लेकिन मैच स्थल के गेट पर एक आत्मघाती हमला हो गया था जिसमें कुछ लोग मारे गये थे.
पाकिस्तान सुपर लीग की स्थापना 2015 में की गई थी और पिछले साल इसका पहला सीज़न शुरू हुआ.
पिछले साल की तरह इस सीज़न के सारे मैच संयुक्त अरब अमीरात में हो रहे हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फ़ाइनल मैच को लाहौर में कराने का निर्णय लिया.
इसके पीछे स्थानीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ एक प्लेटफॉर्म पर लाने का मक़सद था.
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के पांचों विदेशी खिलाड़ियों ने वहां जाने से मना कर दिया है, जिसमें ब्रिटेन के केविन पीटरसन, ल्यूक राइट और टी मिल्स, दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसोव और न्यूज़ीलैंड के एन मैककुलम शामिल हैं.
हालांकि पेशावर ज़ाल्मी फ्रेंचाइजी के मालिक ने कहा है कि फ़ाइनल मैच के लिए उसके पांचों विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान जाएंगे.
रिपोर्टों के मुताबिक, इन पांचों खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज़ के कप्तान डेरेन सामी, इंग्लैंड के डेविड मलान, समित पटेल और क्रिस जॉर्डन और जमैका के मार्लन सैमुअल्स हैं.
पीएसएल प्रबंधन ने इच्छुक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिसमें से दोनों टीमें अपनी अपनी पसंद से खिलाड़ी चुन सकती हैं.
ख़बरों के मुताबिक़, पाकिस्तान में खेलने के लिए उन्हें 10 हज़ार डॉलर अतिरिक्त फीस का प्रस्ताव दिया जा रहा है.
आलोचकों का कहना है कि सूची में उन विदेशी खिलाड़ियों के नाम हैं जो बाहर हो चुके हैं या रिटायर्ड या गुमनाम खिलाड़ी हैं.
और विदेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तान की ओर आकर्षित करने में वो बहुत मददगार साबित नहीं होंगे.