You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'सिक्सर' मारने वाले सिर्फ़ युवराज नहीं
सोमवार को युवराज सिंह एकाएक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.
दरअसल 19 सितंबर को ही 2007 में पहले वर्ल्ड टी-20 में युवराज ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक ओवर में छह छक्के लगाए थे.
सोशल मीडिया पर लोगों ने युवराज सिंह की उस पारी को तस्वीरों के साथ शेयर किया है.
युवराज सिंह ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर छह छक्के मारे थे.
लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनसे पहले दक्षिण अफ़्रीका के हर्शेल गिब्स ने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे.
आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर, जिन्होंने एक ओवर में छह छक्के मारे हैं.
1. गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज़)
सबसे पहले ये उपलब्धि हासिल की थी वेस्टइंडीज़ के गैरी सोबर्स ने. लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी मुक़ाबले में ये कारनामा कर दिखाया था.
31 अगस्त 1968 को नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए सोबर्स ने ग्लेमॉरगन के मैल्कम नैश के एक ओवर में छह छक्के मारे थे.
इस मैच में कप्तान के रूप में खेल रहे सोबर्स के पाँच छक्के क्लीन थे. एक छक्का रोजर डेविस के हाथ से टकरा कर बाउंड्री के पार चला गया.
इस मैच से पहले एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड टेड एलेस्टन के नाम था, उन्होंने एक ओवर में 34 रन बनाए थे.
2. रवि शास्त्री (भारत)
गैरी सोबर्स के उस रिकॉर्ड की बराबरी करने में किसी खिलाड़ी को 16 साल लग गए. बॉम्बे और बड़ौदा के बीच हुए रणजी ट्रॉफ़ी मैच में रवि शास्त्री ने एक ओवर में छह छक्के मारे.
1984 में हुए इस मैच में रवि शास्त्री ने तिलक राज के एक ओवर में छह छक्के मारे थे. उसी मैच में रवि शास्त्री ने प्रथम श्रेणी मैच में सबसे तेज़ दोहरा शतक बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया था.
3. हर्शेल गिब्स (दक्षिण अफ़्रीका)
दक्षिण अफ़्रीका के सलामी बल्लेबाज़ हर्शेल गिब्स पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया.
वर्ष 2007 के विश्व कप (वनडे) के दौरान गिब्स ने नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त पारी खेली थी.
गिब्स ने नीदरलैंड्स के डैन वैन बंज के एक ओवर में छह छक्के मारकर नया रिकॉर्ड बनाया. वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ थे.
4. युवराज सिंह (भारत)
उसी साल यानी 2007 में वर्ल्ड टी-20 का पहली बार आयोजन हुआ था. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में युवराज ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी का नमूना दिखाया.
उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के मारे.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के मारने वाले वे दूसरे खिलाड़ी बने.
5. एलेक्स हेल (इंग्लैंड)
नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए वॉरिकशायर के ख़िलाफ़ टी-20 मैच में हेल ने शानदार बल्लेबाज़ी की.
एलेक्स हेल ने लगातार छह छक्के मारे लेकिन दो ओवरों में. पहले उन्होंने बॉयड रैन्किन की चौथी, पाँचवीं और छठी गेंद पर छक्का मारा.
अगले ओवर में उन्हें दूसरी गेंद पर स्ट्राइक मिली और फिर उन्होंने तीन लगातार छक्के मारे.
इस तरह उन्होंने छह लगातार छक्के तो मारे, लेकिन दो ओवरों में.