#MetGala प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, निक जोनास की तस्वीरें देखी आपने?

हर साल विदेश में कुछ ऐसे समारोह होते हैं, जिनकी तस्वीरें भारत में छाई रहती हैं.

मेट गाला समारोह में प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें इसका ताज़ा उदाहरण हैं. न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ गईं.

इस मौक़े पर प्रियंका का लिबास लोगों का ध्यान खींच रहा है. ये तस्वीरें जिस पल की हैं, उसे कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट गाला या मेट बॉल भी कहा जाता है.

ये न्यूयॉर्क में मेट्रोपोलेटिन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के बेनेफ़िट के लिए फ़ंडरेज़िंग गाला है.

कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के सालाना फ़ैशन एग्ज़िबिट की शुरुआत भी इसी से होती है. हर साल सेलेब्स एग्ज़िबिट की थीम के मुताबिक़ ड्रेस चुनते-पहनते हैं.

प्रियंका चोपड़ा के लिए मेट गाला इसलिए भी ख़ास है क्योंकि माना जाता है कि प्रियंका और निक की पहली मुलाक़ात भी इसी समारोह के दौरान हुई थी.

इस समारोह में प्रियंका के अलावा भारत से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल हुईं. लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चे प्रियंका के हो रहे हैं.

प्रियंका के लिबास पर लोगों ने क्या कहा?

बीबीसी हिंदी पर भी हमने प्रियंका की तस्वीर पोस्ट की. इस पर हमें कुछ ही मिनटों में हज़ार से ज़्यादा प्रतिक्रियाएं मिलीं.

आदिल अली लिखते हैं, ''ऐसा लगता है कि हॉलोविन पार्टी होने जा रही है.''

बब्बू रैना लिखते हैं, ''भूत पिशाच निकट नहीं आवै, महावीर जब नाम सुनावें.''

अनीष लिखते हैं, ''प्रियंका जॉनी लिवर जैसी दिख रही हैं.''

शिव कुमार गुप्ता ने लिखा, ''प्रियंका इंडिया से तो इंसान के रूप में गईं थीं. वहां जाकर क्या हो गया?''

ललित राय लिखते हैं, ''निक जोनास अपने कल्चर को फॉलो कर रहे हैं. प्रियंका उनके रंग में रंग गईं हैं. प्रियंका से कोई शिकायत नहीं. ये उसकी लाइफ़ है. पर निक के लिए हल्की सी तालियां ज़रूर बजानी पड़ेगी.''

मंजी नाम की यूज़र ने लिखा, ''प्रियंका अपनी फैशन सेंस इंडिया में भूल गईं हैं. उन्हें इंडिया ज़रूर लौट आना चाहिए.''

संजय उप्रेती लिखते हैं, ''कभी-कभी फ़ैन के नाम पर लोग मज़ाक़ कर देते हैं. ये फ़ोटो यही कहानी बता रही है.''

आशीष गुप्ता ने लिखा, ''ये क्या पागलपन है. तुम तो अपने फ़ैंस को बिना हमले के ही मार डालोगी.''

डॉ अंशु चौहान लिखती हैं, ''अगर फ़ैशन ऐसा होता है तो मुझे अपनी सादगी पर ग़ुरूर है.''

मेट गाला में ऐसे कपड़े क्यों पहनते हैं सितारे?

मेट गाला में हर साल एक थीम के तहत कपड़े पहने जाते हैं.

इस साल मेट गाला का थीम फ़ोटोग्राफ़र सुसेन सोंटाग के 1964 के फ़ोटो ऐस्से 'नोट्स ऑन कैंप' से प्रेरित है. थीम का नाम है-कैंप.

इसी के तहत इस बार सितारों को ऐसे ड्रेस पहनकर आने थे, जो आयरनी, ह्यूमर, पैरोडी, नक़ल, चालाकी और नाटकीयता को दिखाएं.

मेट गाला की शुरुआत मशहूर सिंगर लेडी गागा की आमद से हुई.

आपके मन में एक सवाल ये भी आ सकता है कि सितारे ऐसे कपड़े क्यों पहनते हैं?

इसके तीन जवाब हैं.

1: मेट गाला की थीम के चलते ऐसे कपड़े पहनने होते हैं.

2: अजीब ड्रेस सामान्य से ज़्यादा ध्यान खींचती हैं.

3: अजीब क्या है? वो जो आपकी आंखों को पहली नज़र में भौचक्का करे. पर ये भी तो संभव है कि जो आपको अजीब लग रहा है वो किसी और को सुंदर लगे. इस लिहाज़ से मेट गाला आपकी नज़रों के कंफर्ट ज़ोन को ख़त्म करके एक नया नज़रिया देता है. कुछ को ये नज़रिया भाता है और कुछ को नहीं.

मेट गाला में और कौन-कौन से सितारे कैसे दिखे?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)