युवराज सिंह ने शोएब अख़्तर को 'वेल्डर' क्यों कहा?

रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर मैदान पर अपनी तूफ़ानी गेंदबाजी और गरम मिजाज के लिए ख़ासे चर्चित रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर हों या युवराज सिंह खेल के मैदान पर उनकी तकरार भारतीय खिलाड़ियों से होती रही है. ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले से एक-दूसरे को छकाते और तकरार का जवाब देते रहे हैं.

कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक टीवी इंटरव्यू में ये कहकर सनसनी फैलाई थी कि शोएब अख्तर ने उन्हें और युवराज सिंह को कमरे में घुसकर पीटा था. हालांकि इस बारे में जब शोएब अख्तर से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे हंसी में टाल दिया और कहा कि ये सिर्फ मज़ाक में हुआ था.

युवराज का तंज

युवराज सिंह ने एक बार फिर शोएब अख़्तर पर तंज कसा है. हालांकि इस बार मैदान क्रिकेट का नहीं, ट्विटर है.

दरअसल, शोएब अख्तर ने गुरुवार को एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, ''केवल कड़ी मेहनत ही आपके सपनों को साकार कर सकती है.''

उन्होंने इसके साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की जिसमें कुछ मोटिवेशनल लाइनें लिखी हैं और शोएब अख्तर की तस्वीर भी है जिसमें वो दस्ताने और हेलमेट हाथ में लिए दिख रहे हैं.

तस्वीर में लिखी ड्वेन जॉनसन की लाइन कुछ यूं है- ''अपने लक्ष्य को लेकर महत्वाकांक्षी होने से डरें नहीं. कड़ी मेहनत कभी रुकती नहीं और न ही आपके सपने.''

शोएब के इस ट्वीट पर युवराज सिंह ने जवाब दिया और मैदान मार लिया. युवराज सिंह के ट्वीट को 900 से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया. जबकि शोएब के ट्वीट को करीब 200 लोगों ने रीट्वीट किया.

युवराज सिंह ने लिखा, ''वो तो ठीक है भाई, लेकिन तुम वेल्डिंग करने किधर जा रहे हो.''

लोगों ने भी ली चुटकी

शोएब के इस ट्वीट पर एक यूजर @SmMadhukumar ने लिखा, ''अगर आपने थोड़ी और मेहनत की होती तो आप गेंदबाजी के आदर्श बन सकते थे.''

एक अन्य यूजर @pancham_santosh ने लिखा, ''सर मैंने पहली बार आपको बॉलिंग करते हुए टीवी पर देखा तो मुझे लगा कि बुलेट ट्रेन खेतों पर दौड़ रही है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)