सोशल: अमला का शतकीय हमला, फिर भी न जीता, न उड़ सका पंजाब!

अमला

इमेज स्रोत, BCCI

विराट कोहली और क्रिस गेल के बाद अब हाशिम अमला आईपीएल के किसी सीज़न में एक से ज्यादा शतक बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.

IPL-10 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए हाशिम अमला ने 60 गेंदों में 104 रन बनाए. इस सीजन में अमला की ये दूसरी सेंचुरी है.

इससे पहले क्रिस गेल ने 2011 में दो और विराट कोहली ने 2016 में IPL के दौरान चार शतक जड़े थे.

हालांकि गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेले इस मैच में पंजाब की टीम जीत हासिल नहीं कर सकी.

पंजाब के 189 रनों का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में गुजरात ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. अमला के शतकीय हमले के बावजूद जीत न मिल पाने की चर्चा सोशल मीडिया पर भी है.

'मारा शतक, फिर भी हारे'

ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER

सागर ने ट्वीट किया, ''जब भी अमला शतक बनाते हैं. पंजाब मैच हारता है. अमला पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिन्हें अच्छा खेलने के लिए टीम से बाहर किया जाएगा.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER

रवींद्र ने लिखा, ''ये तो इत्तेफाकों की अम्मा वाली बात हो गई. अमला ने मुंबई और गुजरात दोनों के खिलाफ 104 रन बनाए. दोनों शतकीय पारी के बावजूद पंजाब हार गया.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER

मोहसिन ने अमला के खेल की तारीफ करते हुए लिखा, '' मेरे पापा ने बताया था कि उन्होंने विव रिचर्डस का कमाल खेल देखा है. मैं अपने बेटे को बताऊंगा कि मैंने अमला को खेलते हुए देखा है. क्या कमाल का खिलाड़ी है.''

@TheIPLLive हैंडल ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताए, जिनके शतक के बावजूद उनकी टीमें जीत न सकीं. इस लिस्ट में सचिन का नाम भी शामिल है.

ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER

ट्विटर हैंडल @Bahubalitrolls_ ने सहवाग और अमला की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''अमला ने सिर्फ चश्मा ही नहीं, सहवाग की परफॉर्मेंस भी चुरा ली.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ सुरेश रैना के 4500 रन बनाने पर लिखते हैं, ''गुजरात को जीत की बधाई. रैना को आईपीएल में सबसे पहले 4500 रन बनाने की बधाई.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)