You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: आईपीएल के बीच अचानक दाढ़ी क्यों हटवा रहे हैं क्रिकेट सितारे?
चैलेंज लेने में भारतीय क्रिकेटरों का कोई मुकाबला नहीं है. चाहे 'मेनिक्विन चैलेंज' हो या 'आइस बकेट चैलेंज'.
भारतीय हर चैलेंज में हाथ आजमाते रहे हैं. फिलहाल आईपीएल के दौरान भारतीय क्रिकेटर एक नया चैलेंज लेते नज़र आ रहे हैं. नाम है 'ब्रेक द बियर्ड चैलेंज'.
इसका क्रेज इतना बढ़ा कि शनिवार को #Breakthebeard ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गया.
इसकी शुरुआत की रविंद्र जडेजा ने. उन्होंने ट्वीट किया, ''अब 'यूनिफॉर्म' से निजात पाने का वक्त आ गया है. ड्रेसिंग रूम में और कन्फ्यूजन नहीं. बने रहिए मेरे साथ.''
थोड़ी ही देर बाद उन्होंने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया, जिसमें वो अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी खुजाते नजर आते हैं और अगले ही पल ट्रिम्ड दाढ़ी वाले नए लुक में.
उन्होंने लिखा, ''मैदान में गेम बदलिए और ड्रेसिंग रूम में लुक''.
विडियो के ट्विटर पर आते ही फैंस के रिऐक्शन आने भी शुरू हो गए. किसी को जडेजा का नया लुक हॉट लगा तो किसी को हंसी आई.
इसके बाद हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर ऐसी ही विडियो पोस्ट की और कहा कि वो एक और सरप्राइज देने वाले हैं.
पंड्या के कुछ लोगों को उनका नया लुक पसंद आया जबकि कुछ लोग उनके पुराने दाढ़ी वाले लुक को मिस कर रहे थे.
अब बारी थी रोहित शर्मा की. उन्होंने भी ट्विटर पर अपने नए लुक का विडियो पोस्ट किया.
उनके ज्यादातर फैंस नए लुक पर लट्टू नजर आए. देखते ही देखते #Breakthebeared ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और लोग अपने-अपने तरह से इस पर प्रतिक्रियाएं देने लगे.
जेसी राजकुमारी नाम की ट्विटर यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, ''मैं किसी और क्रिकेटर को तो नहीं लेकिन हाशिम अमला और मोइन अली से यह चैलेंज लेने को कहूंगी.''
निकिता मंत्री ने लिखा, ''दाढ़ी न रखने से कोई कम मर्द नहीं हो जाता. मर्दानगी साहस से आती है, दाढ़ी से नहीं.''
भूमिका को डर सताने लगा कि यह चैलेंज कहीं विराट कोहली तक न पहुंच जाए.
निकिता ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा,''इस क्यूट चेहरे पर बहुत सी महिलाएं मरती हैं.''
फिलहाल क्रिकेट के मैदान में दाढ़ी वाले क्रिकेटरों का दबदबा है लेकिन इस ट्रेंड को देखते हुए लगता है कि जल्दी ही ट्रिम्ड दाढ़ी वाले क्रिकेटर मैदान हथिया लेंगे.
हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ब्रेक द बियर्ड चैलेंज किसी कमर्शल ऐड या कैंपेन का हिस्सा है या नहीं. आपको कैसा लगा अपने पसंदीदा क्रिकेटरों का नया लुक?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)