You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: 'देश के नए रक्षा मंत्री बन सकते हैं चेतेश्वर पुजारा'
टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का नाम इतने सम्मान से क्यों लिया जाता हैं, रविवार को उन्होंने फिर साबित किया.
एक तरफ़ जहां ख़बरों के सारे स्रोत लखनऊ में योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी से सजे थे, रांची के मैदान में चेतेश्वर पुजारा भारत को पीछे से खींचकर ऑस्ट्रेलिया से आगे लाने की जंग लड़ रहे थे.
टेस्ट क्रिकेट की ख़ास तकनीक और संयम में बादशाहत रखने वाले पुजारा एक टेस्ट पारी में सबसे ज़्यादा गेंद खेलने वाले भारतीय बन गए हैं.
उन्होंने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा. साल 2004 में राहुल ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 270 रन बनाने के दौरान 495 गेंद खेली थीं.
पुजारा ने 202 रन बनाए लेकिन 525 बॉल खेल नया कीर्तिमान बना दिया. इस पारी में उन्होंने 21 चौके लगाए.
सोशल मीडिया पर चेतेश्वर पुजारा ट्रेंड करने लगे और उनकी पारी की तारीफ़ में लोगों ने अपने-अपने अंदाज़ दिखाए.
@Sarcasticdudee हैंडल से योग करते व्यक्ति की तस्वीर पोस्ट की गई और साथ में लिखा, ''ये तस्वीर तब की है जब चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे.''
आयुष्मान ने लिखा, ''चट्टान की तरह खड़े चेतेश्वर पुजारा ने कंगारुओं को द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की याद दिला दी.''
एक टि्वटर यूज़र ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी के सामने दीवार बनकर खड़े रहे पुजारा के हाथों में देश की सुरक्षा की बागडोर देने की सलाह दे डाली.
हेनिल पारिख के मुताबिक, ''चेतेश्वर पुजारा हमारे अगले रक्षा मंत्री बन सकते हैं.''
निखिल ने रवींद्र जडेजा की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो सभी को चुप रहने के लिए कह रहे हैं और इसके साथ लिखा है, ''ये उन सभी के लिए जो बल्लेबाज़ी करते वक़्त पुजारा और उनके स्ट्राइक रेट के बारे में बात कर रहे थे.''
पुजारा ने गेंदों के लिहाज़ से सबसे लंबी पारी खेलकर भारतीयों का रिकॉर्ड तोड़ा है जबकि साल 1938 में इंग्लैंड के सर लियोनर्ड हटन ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 847 गेंद खेली थीं जो अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड है.