साक्षी मलिक ने पूछा, 'सरकार वादा पूरा कब करेगी?'

रियो ओलंपिक में भारत की पदक विजेता एथलीट ने सवाल किया है कि हरियाणा सरकार अपना वादा पूरा कब करेगी.

कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक का कहना है कि उन्हें अभी तक सरकार की ओर से घोषित ईनाम नहीं मिले हैं.

शनिवार को किए ट्वीट में साक्षी मलिक ने कहा, "मेडल का वादा मैंने पूरा किया, हरियाणा सरकार अपना वादा कब पूरा करेगी?"

एक और ट्वीट में मुख्यमंत्री के अधिकारिक अकाउंट और केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल को टैग करते हुए साक्षी मलिक ने पूछा, "क्या इनाम के ऐलान सिर्फ़ मीडिया के लिए ही थे."

रियो ओलंपिक खेलों में साक्षी मलिक के पदक जीतने के बाद हरियाणा सरकार ने क़रीब 3.5 करोड़ रुपए के इनाम साक्षी मलिक के लिए घोषित किए थे.

हरियाणा की सरकार ने ओलंपिक में स्वर्ण जीतने पर 6 करोड़, रजत जीतने पर 4 करोड़ और कांस्य जीतने पर 2.5 करोड़ के इनाम का ऐलान किया था.

24 वर्षीय साक्षी मलिक कांस्य पदक जीतकर कुश्ती में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)