आयशा टाकिया की नई तस्वीर पर हंगामा क्यों?

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया शुक्रवार को ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में रहीं.

आयशा टाकिया के ट्रेंड में रहने की वजह रही वो तस्वीर, जिसमें आयशा के होंठ मोटे दिख रहे हैं.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि आयशा टाकिया ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. आयशा की जो तस्वीर ट्विटर पर शेयर की जा रही है, वो हाल ही में हुए एक इवेंट की है.

इस इवेंट में आयशा के साथ उनके शौहर फ़रहान आज़मी भी नज़र आए. हालांकि आयशा के इंस्टाग्राम पर जो ताज़ा तस्वीर है, उसमें वो पहले की ही तरह दिख रही हैं.

यूं तो प्लास्टिक सर्जरी करवाना या न करवाना, आयशा टाकिया का निजी फैसला है. लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स आयशा की तस्वीर पर तंज कस रहे हैं.

इमरान ख़ान ने लिखा, ''अब आयशा टाकिया को अपना नाम बदलकर आयशा क्या किया कर लेना चाहिए.''

@SirJadeja ने ट्वीट किया, ''आयशा टाकिया की प्लास्टिक सर्जरी गलत हो गई है. बेहतर करने के लिए लोग अपना ही चेहरा क्यों बिगाड़ लेते हैं. अपने आप को स्वीकार कीजिए.''

हालांकि कुछ लोगों ने आयशा का पक्ष भी लिया.

@Photogenes ने लिखा, ''जो लोग सुबह महिला अधिकारों की बात कर रहे थे. वो शाम को आयशा टाकिया को उनकी पर्सनल च्वॉइस के लिए ट्रोल कर रहे हैं.''

अनुराग बंसल ने ट्वीट किया, ''आयशा टाकिया के लिए बुरा लग रहा है. प्लीज़ उनका मज़ाक मत बनाइए.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)