You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
लोकसभा में मोदी का बयान और राहुल का 'नीम हकीम ख़तरा-ए-जान'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर कई तंज किए.
मोदी ने कहा, ''आप ऑपरेशन कब करा सकते हैं? जब आपका पूरा शरीर स्वस्थ हो. अर्थव्यवस्था अच्छा कर रही थी. इसलिए सही वक्त पर नोटबंदी का फैसला लिया गया.''
मोदी के इस बयान पर राहुल गांधी समेत कई लोगों ने तंज कसा.
राहुल गांधी ने नोटबंदी पर मोदी के बयान को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ''नीम हकीम खतरा-ए-जान''
प्रेरणा ने ट्वीट किया, ''जब हम स्वस्थ हैं ही तो ऑपरेशन की ज़रूरत ही क्या है?''
ट्वीटर यूजर सत्य साधक लिखते हैं, ''मेडिकल कॉलेज में डेड बॉडी पर ऑपरेशन सिखाते हैं. झोला छाप डॉक्टर के यहां ज़िंदा को मारकर डॉक्टर बनते हैं.''
अभिषेक शुक्ला लिखते हैं, ''अर्थव्यवस्था अच्छी थी और आप उसे नीचे ले आए. गरीबों का खून चूस के आपकी बॉडी हेल्दी हुई.''
हालांकि राहुल गांधी के ट्वीट पर भी कई लोगों ने चुटकी लेने में कसर नहीं छोड़ी.
शंशाक सिंह लिखते हैं, ''भाई तू रहने दे. तेरे से नहीं हो पाएगा.''
@taz_brass ने लिखा, ''भाई कल के भूकंप से जनता उभर नहीं पाई है और आप आंधी लाने पर तुले हुए हो.''
आंधी को लेकर राहुल गांधी के दिए बयान पर भी लोगों ने जमकर निशाना साधा.
दरअसल, राहुल गांधी ने मेरठ की चुनावी रैली में कहा था, ''जैसी ही कांग्रेस-सपा ने हाथ मिलाया. यूपी में आंधी आ गई और यह हवा मोदीजी और मायावतीजी को हरा देगी.''
@kor_singh ने ट्वीट किया, ''आपके नेतृत्व में अब बस दाऊद से हाथ मिलाना बाकी है.''
महेश बाबू लिखते हैं, ''भूकंप आ जाएगा. तूफ़ान आ गया? आंधी आ गई. भाई तुम को राजनीति छोड़ मौसम विभाग में रहना चाहिए.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)