You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'दंगल' के चक्कर में असली दंगल हारीं बबीता
इन दिनों आमिर ख़ान की फ़िल्म 'दंगल' से सुर्खियों में आईं गीता और बबीता फोगट की ख़ासी चर्चा है. आम से लेकर ख़ास लोग फोगट परिवार के संघर्ष और सफ़र की तारीफ़ करते नहीं थक रहे.
फ़िल्म में दिखाया गया है कि गीता और बबीता फोगट का सारा ध्यान कुश्ती पर बनाए रखने के लिए उनके पिता महावीर क्या-क्या करते हैं. और ये ध्यान हटता है तो किस तरह गीता को नाकामी का सामना करना पड़ता है.
फ़िल्म की एक झलकी असल ज़िंदगी में भी दिखी. बुधवार को प्रो रेसलिंग लीग के तहत दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में हुए मुकाबले में बबीता अपनी विरोधी के सामने महज़ 46 सेकेंड टिक सकीं.
53 किलोग्राम श्रेणी में यूपी दंगल की अगुवाई कर रहीं बबीता का मुक़ाबला हरियाणा हैमर्स की सोफ़िया मैट्सन से था, जिन्होंने उन्हें बड़ी जल्दी मुकाबले से बाहर कर दिया.
शुरुआती 30 सेकेंड में ही पूर्व वर्ल्ड और यूरोपीय चैम्पियन मैट्सन ने 4-0 की बढ़त बना ली थी और बाकी का काम अगले 16 सेकेंड में बबीता का कंधा मैट से लगाकर कर दिया.
फ़िल्म दंगल रिलीज़ होने के बाद बबीता पहली बार मैट पर उतरी थीं, लेकिन क़िस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.
संयोग से इस मुक़ाबले से पहले ख़ुद बबीता ने सोशल मीडिया के ज़रिए मैच देखने की दावत भी दी थी. बबीता ने ट्वीट पर लिखा था, ''इस साल प्रो रेसलिंग लीग में यूपी दंगल की तरफ़ से पहले मुकाबले के लिए तैयार हूं. आज देखना मत भूलिएगा.''
इससे पहले दो जनवरी को बबीता ने ट्वीट किया था, ''यूपी दंगल के अपने साथियों से मिलकर शानदार लगा. मैं पहले मैच के लिए काफ़ी मेहनत कर रहीं हूं.'' लेकिन ये मैच सिर्फ़ 46 सेकेंड चला.
जब से दंगल फ़िल्म रिलीज़ हुई है, मीडिया में फ़ोगट बहनें छाई हुई हैं. बबीता का टि्वटर पेज पर भी बधाइयों का तांता लगा हुआ है और बबीता अभिवादन स्वीकार भी कर रही हैं.
मैच से पहले सभी लोग बबीता को शुभकामनाएं दे रहे थें, लेकिन उनकी हार के साथ निराशा छा गई.
@yum_dude हैंडल से दो ट्वीट आए. पहले में लिखा था, ''ये मैच दिलचस्प रहेगा. असल बबीता कुमारी बनाम सोफ़िया मैट्सन.''
मैच इतनी जल्द ख़त्म हो गया कि प्रशंसकों को समझ नहीं आया कि उसके बाद क्या लिखें. @yum_dude हैंडल से चंद मिनट बाद लिखा गया, ''मैंने सोचा था कि यह मैच थोड़ी देर तो चलेगा.''