|
एक जून से लोक सभा का सत्र | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शपथ ग्रहण के एक दिन बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इसमें फ़ैसला किया गया है कि 15वीं लोक सभा का सत्र एक जून से लेकर नौ जून तक चलेगा. ये भी तय हुआ कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को चार जून को संबोधित करेंगी. राज्य सभा का सत्र भी चार जून को शुरु होगा. नए सांसद एक और दो जून को शपथ लेंगे और लोक सभा स्पीकर का चयन तीन जून को होगा. कांग्रेस नेता पी चिदंरबरम ने बताया कि 31 जुलाई से पहले बजट पेश कर दिया जाएगा.
मनमोहन सिंह ने शुक्रवार शाम को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ कैबिनेट के 19 मंत्रियों ने भी पद और गोपनियता की शपथ ली. इससे पहले शनिवार सुबह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह महात्मा गांधी समेत कई नेताओं की समाधियों पर गए और श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस बीच डीएमके के साथ मंत्री पदों के बटवारे को लेकर अभी कोई सहमति नहीं बन पाई है. मंत्रीमंडल
मंत्रालयों के बँटवारे पर मतभेद होने के कारण डीएमके ने यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन देने का फ़ैसला किया है. शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई है कि डीएमके स्थिति समझेगी और कुछ ही दिन में अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता अर्थव्यवस्था की हालत सुधारना होगी. मंत्रिमंडल में प्रणब मुखर्जी, पी चिदंबरम, एके एंटनी, कपिल सिब्बल, कमलनाथ, शरद पवार, ममता बनर्जी, शरद पवार, सुशील कुमार शिंदे समेत 19 नेताओं को शामिल किया गया है. कहा जा रहा है कि अगले हफ़्ते मंत्रीमंडल का विस्तार किया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अगले विस्तार में अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ ही राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और अन्य राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें मनमोहन, 19 मंत्रियों ने पद की शपथ ली22 मई, 2009 | चुनाव 2009 'उम्मीद है डीएमके पुनर्विचार करेगी'22 मई, 2009 | चुनाव 2009 डीएमके सरकार में शामिल नहीं होगी21 मई, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||