BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 फ़रवरी, 2009 को 02:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जब लालू को मिला प्यार का संदेश
लालू यादव (फ़ाइल फ़ोटो)
लालू यादव ने युवाओं को माँ-बाप की मर्जी से शादी करने की नसीहत दी
अपने चुटकुले और चुटीले अंदाज़ के लिए चर्चित केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव को एक लड़की ने 'आई लव यू' का संदेश भेजा जिसका उन्होंने जवाब भी दिया.

लालू यादव के ब्लॉग पर भेजे गए इस संदेश के बारे में जब पत्रकारों ने लालू यादव को कुदेरना शुरु किया तो उनका कहना था, "मैंने भी जवाब में लिखा है- मैं भी आपसे प्यार करता हूँ."

इस बयान के साथ उन्होंने तुरंत जोड़ा कि यह प्यार पिता, भाई और दोस्त जैसा प्यार है.

हालाँकि उन्हें ये नहीं पता कि संदेश भेजने वाली लड़की कौन है. लालू यादव का कहना था, "इस संदेश का दूसरा मतलब नहीं निकालना चाहिए. प्यार का मतलब ग़लत संबंध नहीं होना चाहिए."

उन्होंने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा, "प्यार करो पर मर्यादा के भीतर."

केंद्रीय रेल मंत्री का कहना था कि आज के ज़माने में प्यार की आड़ में कोई और ही खेल खेला जाता है और बच्चों को इसे समझना चाहिए.

उन्होंने अपने ही अंदाज़ में फ़िज़ा-चांद मोहम्मद प्रकरण पर भी चुटकी ली.

उनका कहना था, "इस तरह के लोगों के साथ ऐसा ही होता है. इसलिए मेरे देश की बच्चियों आप झाँसे में न आएँ और अपने मां-बाप की बात मानें."

प्यार की परिभाषा अपने तरीके से समझाने के बाद लालू यादव ने एक और नसीहत दी, "युवाओं को अपने माँ-बाप की मर्जी से ही शादी करनी चाहिए."

लालू प्रसाद यादव'आडवाणी वाजपेयी नहीं'
विश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान लालू यादव ने भाजपा और वाम मोर्चे को लताड़ा.
शाबाश रेलवे!!
रेल मंत्री ने बेटिकट सास-ससुर को पकड़ने वाले टिकट चेकर की तारीफ़ की.
लालू यादवलालू प्रसाद से मुलाक़ात
अपने ख़ास अंदाज़ से चर्चित करिश्माई नेता लालू प्रसाद से एक मुलाक़ात.
रेलमंत्री लालू प्रसादलालू जी की पाठशाला
रेलमंत्री लालू प्रसाद ने आईआईएम अहमदाबाद में अपना प्रबंधन ज्ञान बाँटा.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>