|
इम्फाल में धमाकाः 17 की मौत 20 घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की राजधानी इम्फाल में एक विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की जानें गई हैं और 20 अन्य घायल हो गए हैं. यह धमाका पुलिस कमांडो की एक बैरेक के क़रीब हुआ. पुलिस का कहना है कि हताहत हुए लोगों में से अधिकतर नागरिक थे. किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. इससे दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री के निवास के बाहर संदिग्ध चरमपंथियों ने ग्रेनेड से हमला किया था. संवाददाताओं का कहना है कि मणिपुर में कई विद्रोही गुट सक्रिय हैं. इनमें से कुछ राज्य की स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं तो कुछ और आदिवासी इलाक़ों की स्वायत्तता चाहते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मणिपुर धमाके में सात लोगों की मौत16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मणिपुर में सात हिंदी भाषियों की हत्या18 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||