BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 अक्तूबर, 2008 को 07:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'जामिया मुठभेड़ की न्यायिक जाँच नहीं'
एम के नारायणन
नारायणन के अनुसार जामिया नगर मुठभेड़ की न्यायिक जाँच की कोई आवश्यकता नहीं है
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने पिछले दिनों दिल्ली के जामिया नगर में हुई मुठभेड़ की न्यायिक जाँच की माँग को ख़ारिज कर दिया है.

उनका कहना है कि मुठभेड़ को फ़र्ज़ी क़रार देना हास्यास्पद है.

ग़ौरतलब है कि केन्द्र में यूपीए के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर सिंह सहित कई मानवाधिकार संगठन इस मामले की न्यायिक जाँच की माँग कर रहे हैं.

सतारूढ़ कांग्रेस के कई नेताओं ने भी व्यक्तिगत रूप से न्यायिक जाँच की माँग की हिमायत की है.

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एमके नारायणन ने कहा, "जामिया नगर मुठभेड़ की न्यायिक जाँच की कोई आवश्यकता नहीं है."

 जामिया नगर मुठभेड़ की न्यायिक जाँच की कोई आवश्यकता नहीं है
एम के नारायणन,राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

उधर हिंदू राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के बारे में पूछे गए सवाल पर उनका कहना था, " पाबंदी के बजाए ज़्यादा अच्छा होगा कि इस तरह के संगठनों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए."

बजरंग दल पर निगरानी

नारायणन के अनुसार 'बजरंग दल के अधिक से अधिक सदस्यों को गिरफ़्तार करने की ज़रूरत है.'

ग़ौरतलब है कि सरकार बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के बारे में सोच रही है और बजरंग दल पर प्रतिबंध जैसे मुद्दे सोमवार को प्रस्तावित राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक में उठ सकते हैं.

बजरंगदल पर उड़ीसा और कर्नाटक में ईसाइयों पर हमले करने का आरोप है.

उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर को दिल्ली के जामिया नगर इलाक़े में पुलिस की कुछ संदिग्ध लोगों से मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति और एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी.

इस मुठभेड़ के बाद से ही स्थानीय लोगों ने इसके फ़र्ज़ी होने पर सवाल उठाए थे.

साथ ही इस्लामी संगठनों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, अध्यापकों और पत्रकारों की एक अन्य समिति ने भी पुलिस की भूमिका को लेकर ऐसे ही सवाल उठाए हैं.

दिल्ली पुलिस का दावा है कि इन संदिग्ध लोगों का ताल्लुक़ दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में पिछले दिनों हुए बम धमाकों से है.

दिल्ली पुलिस'न्यायिक जाँच हो'
जामिया नगर की मुठभेड़ की न्यायिक जाँच की माँग. एनएचआरसी का भी नोटिस.
जामिया के लोगन्यायिक जाँच की मांग
जामिया के शिक्षकों ने हिंसा की घटना की न्यायिक जाँच की मांग की है.
दिल्ली पुलिस'बेवजह सवाल सही नहीं'
पुलिस का कहना है कि जामिया मुठभेड़ को लेकर इल्ज़ाम लगाना ठीक नहीं है.
एमसी शर्मा का परिवारछूट जाता है अधूरा...
दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर एमसी शर्मा की मौत से गहरे सदमे में है परिवार...
इससे जुड़ी ख़बरें
'अभियुक्तों को अपनों से मिलने दिया जाए'
03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मामले की न्यायिक जाँच की माँग
25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बेवजह इल्ज़ाम लगाना सही नहीं: पुलिस
24 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
फिर सुर्खियों में आया जामिया नगर
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'चरमपंथी इंडियन मुजाहिदीन का था'
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दो 'चरमपंथी' और एक इंस्पेक्टर की मौत
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>