|
कानपुर धमाके में दो की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में हुए एक बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है. धमाका एक लॉज में हुआ. इस लॉज में विद्यार्थी रहते हैं. घटनास्थल से पुलिस ने बड़ी मात्रा में बम बनाने वाले पदार्थ, 11 हैंड ग्रेनेड और सात टाइमर उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक़ धमाका कानपुर शहर के राजीव नगर इलाक़े में हुआ. मारे गए लोगों के नाम हैं- राजीव मिश्र और भूपेंद्र सिंह. राजीव मिश्र लॉज के मालिक के बेटे थे. जबकि भूपेंद्र सिंह उनके मित्र थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले की जाँच कर रहे हैं कि क्या मारे गए दोनों लोग दक्षिणपंथी हिंदू चरमपंथी गुट से जुड़े हुए थे. कानपुर में हिंदू और मुसलमानों की मिली-जुली आबादी है. यहाँ कई बार सांप्रदायिक हिंसा भी हो चुकी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एसएन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जन्माष्टमी के दिन हुई यह घटना एक बड़ी साज़िश का हिस्सा हो सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें कानपुर दंगों के लिए 15 को उम्रक़ैद24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस लखनऊ और कानपुर में हिंसा01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस अर्ध कुंभ के मद्देनज़र 80 कारखाने बंद15 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस कानपुर में करंट लगने से नौ की मौत02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||