|
आडवाणी गांधीनगर से प्रत्याशी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. गुरुवार को जारी सूची के अनुसार भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार लालकृष्ण आडवाणी गुजरात के गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी होंगे. वह वर्तमान लोकसभा में भी गांधीनगर का ही प्रतिनिधित्व करते हैं. भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के महासचिव अनंत कुमार ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा, "यूपीए सरकार की उल्टी गिनती आज से शुरू हो गई है." अनंत कुमार ने कहा कि यूपीए सरकार परमाणु क़रार पर बैठकें कर जनता का ध्यान अन्य मुद्दों से हटाना चाहती है. भाजपा की ओर से जारी की गई पहली सूची में आडवाणी सहित छह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के अमृतसर और अभिनेता विनोद खन्ना गुरुदासपुर से पार्टी के प्रत्याशी होंगे. श्रीपाद वाई नाइक को गोवा के पणजी से, अनुराग सिंह को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से और टीपीएस रावत को उत्तरांचल के पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इन उम्मीदावारों के नाम पर फ़ैसला गुरुवार को भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में किया गया. बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने की. उन्होंने केंद्रीय चुनाव प्रबंधन समिति और कोर ग्रुप की बैठक की भी अध्यक्षता की. बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, वैंकया नायडू, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार और सुषमा स्वराज वग़ैरा नेता उपस्थित थे. बैठक में पार्टी के पंजाब, गोवा, हिमाचल प्रदेश और गुजरात इकाई के प्रतिनिधी भी शामिल हुए. तैयारी भाजपा ने अगस्त के अंत तक लोकसभा चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा करने की योजना बनाई है. पार्टी ने अपनी प्रदेश इकाइयों से उम्मीदवारों के चयन को लेकर उनकी राय माँगी है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए 30 कार्य बिंदू तय किए हैं. जिसके अनुसार पार्टी के केंद्रीय नेता देशभर के उन लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहाँ पार्टी मज़बूत स्थिति में है. भाजपा के केंद्रीय नेता अपने सहयोगी दलों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर लोकसभा चुनाव में पार्टी और गठबंधन की सफलता के लिए रणनीति बनाएँगे. भाजपा ने कुछ राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में काफ़ी पहले ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी. जहाँ उसे बड़ी सफलता प्राप्त हुई. पार्टी इसे लोकसभा चुनावों में भी आज़माना चाहती है. | इससे जुड़ी ख़बरें आडवाणी मामला स्पष्ट करें: सोनिया03 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस आत्मकथाओं में कितने ईमानदार हैं भारतीय..?05 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'कर्नाटक का जनादेश केंद्र के ख़िलाफ़' 25 मई, 2008 | भारत और पड़ोस भाजपा ने उठाया 'धर्मनिरपेक्षता' का मुद्दा01 जून, 2008 | भारत और पड़ोस आडवाणी ने भाजपा को नया नारा दिया02 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||