BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 जून, 2008 को 16:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आडवाणी ने की राम मंदिर की हिमायत
लाल कृष्ण आडवाणी
राम मंदिर आंदोलन के दौरान लालकृष्ण आडवाणी ने सोमनाथ से अयोध्या तक रथयात्रा की थी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ़ से प्रधानमंत्री पद के दावेदार लालकृष्ण आडवाणी ने एक बार फिर अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने की वकालत की है.

आडवाणी का यह बयान भाजपा को कर्नाटक में मिली जीत के बाद और कुछ महीने बाद कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आया है.

आडवाणी गुरुवार को तेलगु भाषा की फ़िल्म 'श्रीराम मंदिर' के हिंदी संस्करण का एक विशेष शो देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि भगवान राम के सम्मान में देश भर में राम मंदिर बनने चाहिए.

रथयात्रा की याद

लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा, "यह फ़िल्म देखने के बाद 18 वर्ष पहले मेरे द्वारा निकाली गई रथ यात्रा की याद आ गई".

उन्होंने कहा , "उस यात्रा ने मेरे जीवन को बदल दिया, मै देख सकता हूँ कि इसने भारतीय राजनीति को भी कई तरह से प्रभावित किया. आज मैं फिर उस घटना से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा हूँ."

 उस यात्रा ने मेरे जीवन को बदल दिया, मै देख सकता हूँ कि इसने भारतीय राजनीति को भी कई तरह से प्रभावित किया. आज मैं फिर उस घटना से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा हूँ
लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा नेता

इस फ़िल्म में अभिनेता नागार्जुन और नागेश्वर राव ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह फ़िल्म आंध्र प्रदेश के भद्राचलम ज़िले में स्थित राम मंदिर पर आधारित है.

इस मंदिर से गोपन्ना के नाम से मशहूर संत रामदास जुड़े हुए थे. वह भगवान राम के भक्त थे.

फ़िल्म में कहा गया है कि देश के सभी भागों में एक राम मंदिर बनना चाहिए.

लाल कृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर से लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक की रथ यात्रा की थी.

यात्रा के बाद भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता में ज़बरदस्त रूप से उछाल आया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
आडवाणी की आत्मकथा का विमोचन
19 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
आडवाणी मामला स्पष्ट करें: सोनिया
03 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
आडवाणी ने भाजपा को नया नारा दिया
02 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>