|
आडवाणी ने की राम मंदिर की हिमायत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ़ से प्रधानमंत्री पद के दावेदार लालकृष्ण आडवाणी ने एक बार फिर अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने की वकालत की है. आडवाणी का यह बयान भाजपा को कर्नाटक में मिली जीत के बाद और कुछ महीने बाद कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आया है. आडवाणी गुरुवार को तेलगु भाषा की फ़िल्म 'श्रीराम मंदिर' के हिंदी संस्करण का एक विशेष शो देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भगवान राम के सम्मान में देश भर में राम मंदिर बनने चाहिए. रथयात्रा की याद लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा, "यह फ़िल्म देखने के बाद 18 वर्ष पहले मेरे द्वारा निकाली गई रथ यात्रा की याद आ गई". उन्होंने कहा , "उस यात्रा ने मेरे जीवन को बदल दिया, मै देख सकता हूँ कि इसने भारतीय राजनीति को भी कई तरह से प्रभावित किया. आज मैं फिर उस घटना से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा हूँ." इस फ़िल्म में अभिनेता नागार्जुन और नागेश्वर राव ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह फ़िल्म आंध्र प्रदेश के भद्राचलम ज़िले में स्थित राम मंदिर पर आधारित है. इस मंदिर से गोपन्ना के नाम से मशहूर संत रामदास जुड़े हुए थे. वह भगवान राम के भक्त थे. फ़िल्म में कहा गया है कि देश के सभी भागों में एक राम मंदिर बनना चाहिए. लाल कृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर से लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक की रथ यात्रा की थी. यात्रा के बाद भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता में ज़बरदस्त रूप से उछाल आया था. | इससे जुड़ी ख़बरें राममंदिर के भविष्य पर चर्चा | भारत और पड़ोस आडवाणी की आत्मकथा का विमोचन19 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस आडवाणी मामला स्पष्ट करें: सोनिया03 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ज़ल चाहते हैं कि आडवाणी प्रधानमंत्री बनें09 जून, 2008 | भारत और पड़ोस आडवाणी ने भाजपा को नया नारा दिया02 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||