|
आईपीसीएल संयंत्र में हादसा, तीन मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र में इंडियन पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईपीसीएल) के संयंत्र में आग लगने से हुए धमाके में तीन लोग मारे गए हैं और लगभग चालीस लोग घायल हुए हैं. घटना की जाँच हो रही है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक रायगढ़ ज़िले के नागोठाणे में स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की इस कंपनी के संयंत्र में यह धमाका दो रासायनिक गैसों के आपस में संपर्क में आने से हुआ. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि शुक्रवार सुबह लगभग 11 बज़े एक सेक्शन में आग लग गई जिससे ये हादसा हुआ है. कंपनी का कहना है कि इसमें तीन लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है. कंपनी ने इस हादसे की जाँच के आदेश दिए हैं. इस प्लांट को रख रखाव के लिए गुरुवार को बंद किया गया था. बताया जा रहा है कि इस दौरान हाइड्रोकार्बन और वेल्डिंग गैस के संपर्क में आने के कारण धमाका हुआ. धमाके के समय प्लांट परिसर में करीब 205 कर्मचारी मौजूद थे. कुछ घायलों को मुंबई के हरकिशनदास अस्पताल में भर्ती किया गया है. कुछ घायलों का इलाज़ आईपीसीएल परिसर में स्थित धीरुभाई अंबानी अस्पताल में किया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें अलग बसाने को लेकर झरिया बंद 11 मई, 2008 | भारत और पड़ोस गुंटूर की मिर्च मंडी में भीषण आग 03 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बस में आग, पाँच तीर्थयात्रियों की मौत21 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कोलकाता के बड़ा बाज़ार में भीषण आग12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||