BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 जून, 2008 को 10:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उपचुनावों में टीआरएस को झटका
आंध्र प्रदेश की विधानसभा
अलग राज्य की माँग को लेकर टीआरएस के सांसदों और विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया था
आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 18 और लोकसभा की चार सीटों के लिए हुए उपचुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को तगड़ा झटका लगा है.

तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर सामूहिक इस्तीफ़ा देकर उपचुनाव का रास्ता बनाने वाली टीआरएस 16 विधानसभा सीटों में से सिर्फ सात और चार लोकसभा सीटों में से दो ही बचा सकी.

अलग राज्य के मुद्दे पर लोगों की भावनाओं को अपने साथ मानकर चलने वाली टीआरएस के ज्यादातर उम्मीदवारों को सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस को आदिलाबाद लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई जबकि 2004 में सत्ता से बाहर होने वाली टीडीपी ने वारंगल लोकसभा और पांच विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की.

टीआरएस के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय श्रम मंत्री केचंद्रशेखर राव ने करीमनगर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करके सीट पर अपना क़ब्ज़ा बरकरार रखा.

उन्होंने गत चुनावों में क़रीब दो लाख मतों से जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार उनकी जीत का अंतर घटकर 15 हज़ार 219 रह गया.

इस बीच चंद्रशेखर राव ने उपचुनावों में पार्टी के ख़राब प्रदर्शन का जिम्मा लेते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है.

लोकसभा और विधानसभा की इन सीटों पर 29 मई को मतदान हुआ था.

तेलंगाना राष्ट्र समिति के सांसदों और विधायकों के एक साथ संसद और विधानसभा से इस्तीफ़ा देने के कारण ये चुनाव कराने पड़े थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
तेलंगाना पर लोक सभा में हंगामा
23 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>