BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 मई, 2008 को 19:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भूटान से सहयोग जारी रखने की अपील
मनमोहन सिंह
मनमहोन सिंह ने भूटान को सहायता पैकेज देने की घोषणा की है
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई है कि भूटान अपनी सरज़मीं पर भारत विरोधी तत्वों को जड़ें जमाने की अनुमति नहीं देगा.

भूटान की दो दिन की यात्रा पर गए मनमोहन सिंह ने वहाँ के प्रधानमंत्री जिग्मे थिनले से मुलाक़ात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे राष्ट्रीय हितों पर परस्पर सहयोग जारी रहे और ये आगे भी सुनिश्चित किया जाए कि हमारी सरज़मीं पर वैसी गतिविधियाँ ना हो जो एक-दूसरे की राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों के ख़िलाफ़ है."

भूटान के लोकतंत्र की राह पर अग्रसर होने का स्वागत करते हुए मनमोहन सिंह ने आश्वस्त किया कि भारत उसे पूरा समर्थन और सहयोग देगा.

अपील

वर्ष 2003 में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय अलगाववादियों को भूटान से खदेड़ने की कार्रवाई का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने उम्मीद व्यक्त की कि भूटान भारत विरोधी तत्वों से मुक्त बना रहेगा.

 हम चाहते हैं कि हमारे राष्ट्रीय हितों पर परस्पर सहयोग जारी रहे और ये आगे भी सुनिश्चित किया जाए कि हमारी सरज़मीं पर वैसी गतिविधियाँ ना हो जो एक-दूसरे की राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों के ख़िलाफ़ है
मनमोहन सिंह

भूटान में लोकतंत्र की बहाली के ठीक बाद अपनी पहली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने आर्थिक सहायता के एक पैकेज की पेशकश की जिसमें एक रेल लाइन का निर्माण और पन-बिजली परियोजनाओं से बिजली उत्पादन की क्षमता दोगुनी करना शामिल है.

भारतीय प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि भारत दोनों देशों के बीच व्यापक हितों के विषय पर भूटान के साथ सहयोग जारी रखेगा.

उच्चस्तरीय बैठकों के बाद विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने कहा कि भारत भूटान तक रेलवे लाइन बिछाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि संपर्क बढ़ सके और दोनों अर्थव्यवस्थाओं को इकट्ठे विकसित होने में मदद मिल सके.

मनमोहन सिंह शनिवार को 1020 मेगावाट की तला पन-बिजली परियोजना भूटानी जनता को समर्पित करेंगे और 1095 मेगावाट की पुनात्सांग्छू पन-बिजली संयंत्र की आधारशिला रखेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
असम: हत्या के विरोध में हड़ताल
02 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
असम में सैनिक छावनी के पास धमाका
08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
असम में हिंसा जारी, तनाव का माहौल
07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
असम में हिंसक हमलों में 53 की मौत
06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>