|
भूटान से सहयोग जारी रखने की अपील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई है कि भूटान अपनी सरज़मीं पर भारत विरोधी तत्वों को जड़ें जमाने की अनुमति नहीं देगा. भूटान की दो दिन की यात्रा पर गए मनमोहन सिंह ने वहाँ के प्रधानमंत्री जिग्मे थिनले से मुलाक़ात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे राष्ट्रीय हितों पर परस्पर सहयोग जारी रहे और ये आगे भी सुनिश्चित किया जाए कि हमारी सरज़मीं पर वैसी गतिविधियाँ ना हो जो एक-दूसरे की राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों के ख़िलाफ़ है." भूटान के लोकतंत्र की राह पर अग्रसर होने का स्वागत करते हुए मनमोहन सिंह ने आश्वस्त किया कि भारत उसे पूरा समर्थन और सहयोग देगा. अपील वर्ष 2003 में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय अलगाववादियों को भूटान से खदेड़ने की कार्रवाई का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने उम्मीद व्यक्त की कि भूटान भारत विरोधी तत्वों से मुक्त बना रहेगा. भूटान में लोकतंत्र की बहाली के ठीक बाद अपनी पहली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने आर्थिक सहायता के एक पैकेज की पेशकश की जिसमें एक रेल लाइन का निर्माण और पन-बिजली परियोजनाओं से बिजली उत्पादन की क्षमता दोगुनी करना शामिल है. भारतीय प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि भारत दोनों देशों के बीच व्यापक हितों के विषय पर भूटान के साथ सहयोग जारी रखेगा. उच्चस्तरीय बैठकों के बाद विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने कहा कि भारत भूटान तक रेलवे लाइन बिछाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि संपर्क बढ़ सके और दोनों अर्थव्यवस्थाओं को इकट्ठे विकसित होने में मदद मिल सके. मनमोहन सिंह शनिवार को 1020 मेगावाट की तला पन-बिजली परियोजना भूटानी जनता को समर्पित करेंगे और 1095 मेगावाट की पुनात्सांग्छू पन-बिजली संयंत्र की आधारशिला रखेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें पूर्वोत्तर में कई जगह विस्फोट, 18 घायल08 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस उल्फ़ा के ख़िलाफ़ कार्रवाई में दो मारे गए07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस असम: हत्या के विरोध में हड़ताल 02 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस असम में सैनिक छावनी के पास धमाका08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा जारी, तनाव का माहौल07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंसक हमलों में 53 की मौत06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||