BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 अप्रैल, 2008 को 12:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर प्रतिबंध

जीयो टीवी का कार्यालय
केबल ऑपरेटरों ने इस फ़ैसले का विरोध किया है
श्रीनगर में स्थानीय प्रशासन ने पाकिस्तानी टेलीविज़न चैनलों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है.

श्रीनगर के उपायुक्त के आदेश के बाद केबल ऑपरेटरों ने चार पाकिस्तानी चैनलों पीटीवी, एआरवाई, आज और जियो टीवी का प्रसारण रोक दिया है.

उपायुक्त एजाज़ इक़बाल का कहना है कि ये आदेश भारत सरकार के कहने पर जारी किए गए हैं.

उनका कहना है कि इन चैनलों ने प्रसारण के लिए भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय से अनुमति नहीं ली है.

इस फ़ैसले के विरोध में श्रीनगर के केबल ऑपरेटरों ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भारतीय चैनलों का प्रसारण भी नहीं करने का फ़ैसला किया है.

 इस फ़ैसले से भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी विश्वास को धक्का लगेगा. ख़ास कर ऐसे समय में जब दोनों पड़ोसी देशों के बीच जारी बातचीत के सकारात्मक नतीजे निकलने की उम्मीद की जा रही है
मौलवी अब्बास अंसारी

हालाँकि राजनीतिक हलक़ों में इसे एक बहाना बताया जा रहा है. पीटीवी दशकों से कश्मीर पर आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण करता आया है और पहली बार भारत सरकार से अनुमति नहीं लेने के आधार पर इसका प्रसारण बंद किया गया है.

ऑल पार्टी हुर्रियत कॉंफ़्रेस के पूर्व अध्यक्ष मौलवी अब्बास अंसारी कहते हैं, "इस फ़ैसले से भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी विश्वास को धक्का लगेगा. ख़ास कर ऐसे समय में जब दोनों पड़ोसी देशों के बीच जारी बातचीत के सकारात्मक नतीजे निकलने की उम्मीद की जा रही है."

नेशनल कॉंफ़्रेंस के नेता अब्दुल रहीम का कहना है कि पाकिस्तानी चैनलों पर प्रतिबंध मीडिया की स्वतंत्रता पर आघात है.

उन्होंने इस फ़ैसले को परस्पर विश्वास बहाली के उपायों और शांति की कोशिशों के विरूद्ध बताया.

इससे जुड़ी ख़बरें
'मोनिका के नग्न फ़ोटो' नहीं दिखाएँ
24 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
टीवी चैनल ख़बर को साबित करे: अल्फ़ा
30 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मीडिया ने आत्मदाह के लिए 'उकसाया'
17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>