|
'पाकिस्तान में चुनाव विश्वसनीय हों' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन से मुलाक़ात की है. गॉर्डन ब्राउन ने कहा है कि पाकिस्तान में अगले वाले होने वाले चुनावों का विश्वसनीय होना बेहद ज़रूरी है. ब्राउन का कहना था कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने उन्हें बताया है कि पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तैयारियाँ चल रही हैं. ब्रितानी प्रधानमंत्री ने चरमपंथ और कट्टरपंथ के ख़िलाफ़ लड़ाई में पाकिस्तान को अहम सहयोगी बताया. वहीं परवेज़ मुशर्रफ़ ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में अपनी सरकार का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि चरमपंथियों के ख़िलाफ़ लड़ाई आसानी से नहीं जीती जा सकती. विरोध दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे बातचीत हुई. इस दौरान 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुआ. मुशर्रफ़ का विरोध करने के लिए करीब 400 लोग इकट्ठा हुए जिसमें पू्र्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान और उनकी पूर्व पत्नी जमाइमा भी शामिल हुई. कुछ प्रदर्शनकारी बेनज़ीर भुट्टो के पोस्टर लेकर पहुँचे. परवेज़ मुशर्रफ़ पिछले कई दिनों से यूरोप के दौरे पर हैं और ब्रिटेन इस दौरे का आख़िरी पड़ाव है. पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही आलोचना के बीच मुशर्रफ़ ने यूरोप दौरे में अपनी नीतियों का बचाव किया है. कुछ दिन पहले लंदन स्थित रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज़ इंस्टीट्यूट में मुशर्रफ़ ने कहा था कि पाकिस्तान में अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है. अपने आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अब पश्चिमी शैली के मानवाधिकार नहीं चल सकते. माना जा रहा है कि ब्रितानी प्रधानमंत्री ब्राउन और परवेज़ मुशर्रफ़ के बीच मुलाक़ात में पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव पर चर्चा हुई. बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के जाँच में ब्रितानी पुलिस पाकिस्तान पुलिस की मदद कर रही है. परवेज़ मुशर्रफ़ ने हत्या की जाँच करने के लिए ब्रिटेन की स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस से सहयोग का आग्रह किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक सेना ने 'सुरंग को कब्ज़े में लिया'27 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक ने परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा बढ़ाई26 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'अराजकता के लिए कोई जगह नहीं'26 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||