|
मुशर्रफ़ यूरोप के अहम दौरे पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ अपनी आठ दिनों की यूरोप की यात्रा पर हैं. बीबीसी संवाददाता एलिसन डेविस के अनुसार ये उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान वे पाकिस्तान में प्रजातांत्रिक सुधारों और चरमपंथ के ख़िलाफ़ जंग पर अपनी योजनाओं की बात करेंगे. यह भी माना जा रहा है कि इस दौरे में मुशर्रफ़ पाकिस्तान में अगले महीने होने वाले आम चुनावों को शांतिपूर्वक और सफ़लतापूर्वक कराने पर विचार व्यक्त करेंगे. मुशर्रफ़ के दौरे की शुरुआत यूरोपीय संघ और नैटो के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के साथ होगी. उनका कहना है कि वे पाकिस्तान की छवि सुधारना चाहते हैं और ग़लतफ़हमियों को दूर करना चाहते हैं. कठिन सवालों के जवाब महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तानी विपक्षी नेता बेनज़ीर भुट्टो की हत्या और विवादों के बीच उनके दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ये राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की पहली विदेश यात्रा है. सोमवार को मुशर्रफ़ यूरोपीय संघ विदेश नीति के प्रमुख हाविए सोलाना और नैटो के महासचिव याप डू हूप स्कैफ़र से मिलेंगे और यूरोपीय संसद की विदेशी मामलों की प्रभावशाली समिति को संबोधित करेंगे. ब्रसेल्स में बीबीबी संवाददाता ओआना लुंगेसक्यू का कहना है कि मुशर्रफ़ को इस दौरे में देश में प्रजातांत्रिक सुधारों और पाकिस्तान और पड़ोसी देश अफ़ग़ानिस्तान में चरमपंथियों से लड़ने के मुद्दों पर कठिन सवालों के जवाब देने पड़ सकते हैं. क़रीब 100 यूरोपीय चुनाव पर्यवेक्षकों की टीम के प्रमुख एमईपी माइकल गहलर ने बीबीसी को बताया कि 'पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करने के लिए कि अगले महीने होने वाले चुनाव पारदर्शी, स्वच्छ और निष्पक्ष होंगे, बहुत कुछ करना बाकी हैं.' पाकिस्तान और यूरोपीय संघ के बीच नौ अरब डॉलर का वार्षिक व्यापार होता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'चुनाव टालना ही विकल्प बचा था'03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस परवेज़ मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े की मांग तेज़03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सेना को मुशर्रफ़ की चेतावनी11 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'हत्या की जाँच संयुक्त राष्ट्र से नहीं'12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'मौत के लिए बेनज़ीर ख़ुद ज़िम्मेदार'05 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||