|
उड़ीसा में कई गिरजाघरों पर हमले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ीसा में क्रिसमस के दिन विश्व हिंदू परिषद् के आह्वान पर किए गए बंद के दौरान छह गिरजाघरों को निशाना बनाया गया और झड़पों में एक युवक की मौत हो गई है. भुवनेश्वर से पत्रकार संदीप साहू का कहना है कि हिंसा में कम से कम 24 लोग घायल भी हुए हैं. हिंसा के बारे में और जानकारी देते हुए राजस्व डिवीजन आयुक्त सत्यव्रत साहू ने कहा ' राज्य के चार ज़िलों फुलबनी, बालीगुडा, दारिंगीबाड़ी और ब्राह्मणीगांव में हिंसा को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है.' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाराखंभा में एक व्यक्ति की मौत हुई है. अधिकारी का कहना था कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. राज्य के कंधामल ज़िले में छह चर्चों को निशाना बनाया गया जबकि अपुष्ट ख़बरों के अनुसार कई और स्थानों पर भी चर्चों को निशाना बनाया गया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने बताया कि विहिप समर्थक लक्ष्मणानंद सरस्वती पर हुए हमले का विरोध कर रहे थे. लक्ष्मणानंद राज्य में कथित रूप से धर्म परिवर्तन का विरोध करने वालों नेताओं में प्रमुख हैं. सोमवार से ही दारिंगबाड़ी इलाके में उस समय तनाव शुरु हुआ जब कुछ अज्ञात लोगों ने राज्य के स्टील एवं खान मंत्री पद्मनाभ बेहरा के दो घरों पर हमला किया. इससे पहले लक्ष्मणानंद सरस्वती पर भी हमला किया गया था जिससे विहिप समर्थक ख़ासे नाराज़ थे. लक्ष्मणानंद पर हमले के मामले में 13 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें चर्च पर हमला, तीन मरे | भारत और पड़ोस चर्च हमले में गिरफ़्तारियाँ | भारत और पड़ोस केरल की राजनीति में चर्च की भूमिका23 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस चर्च में आने वालों के कपड़ों पर चर्चा13 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस जबलपुर में चर्च पर हमला14 जून, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||