BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 अक्तूबर, 2007 को 00:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बंदरों के कारण डिप्टी मेयर की मौत
बंदर
दिल्ली में पिछले कुछ वर्षों से बंदरों ने आतंक मचा रखा है
भारत की राजधानी दिल्ली में बंदरों के हमले के बाद अस्पताल में भर्ती डिप्टी मेयर एसएस बाजवा का रविवार को निधन हो गया है.

शनिवार की सुबह जब बाजवा अपने घर की छत पर खड़े थे कई बंदर वहां आ गए. जब वो बंदरों को भगाने लगे और आपाधापी में बाजवा छत से गिर पड़े. उनके सर में काफ़ी चोटें आईं थीं.

दिल्ली पिछले चार पांच वर्षों से बंदरों के आतंक से जूझ रही है. कई सरकारी संस्थानों और इमारतों में बंदरों ने तहलका मचा रखा है और इन पर नियंत्रण के लिए कई लंगूरों को नियुक्त भी किया गया था.

पिछले साल उच्च न्यायालय ने भी इस मुद्दे पर संज्ञान लिया था लेकिन कोई हल अभी तक नही निकला है.

सरकार ने बंदर पकड़ने वालों की भी नियुक्तियां की लेकिन कोई ख़ास फ़ायदा नहीं हुआ क्योंकि बंदर शहर के एक इलाक़े से दूसरे इलाक़े में चले गए.

बंदरों को पकड़ना और जंगलों में भेजना इसलिए भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि लोग इन्हें भगवान हनुमान का रुप मानते हैं और इनके लिए भोजन इत्यादि देते है जिसके कारण इनकी संख्या तेज़ी से बढ़ रही है.

हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह से दिल्ली का विकास हो रहा है उससे बंदरों के प्राकृतिक आवास नष्ट हो रहे हैं और वो शहरों में आ रहे हैं.

विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बाजवा अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र छोड़ गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
हिमाचल में बंदरों की नसबंदी होगी
22 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस
अब बंदरों के निर्यात का प्रस्ताव
03 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
बंदर को दूध पिलाने वाली माँ
14 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>