BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 जून, 2007 को 08:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दो सैनिकों को नंगा घुमाया गया

सैनिक
जम्मू कश्मीर में सेना के व्यवहार को लेकर पहले भी शिकायतें मिलती रही हैं
भारत प्रशासित कश्मीर में नाराज़ लोगों ने दो सैनिकों के सिर मूंड़ दिए और उनके कपड़े उतारकर और मुँह काला करके सड़कों पर घुमाया है.

इन सैनिकों पर आरोप है कि उन्होंने एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने की कोशिश की.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इन दोनों सैनिकों को गिरफ़्तार कर लिया है और उनके ख़िलाफ़ बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है.

हालांकि सेना का कहना है कि सैनिकों के ख़िलाफ़ ग़लत आरोप लगाए जा रहे हैं.

जम्मू कश्मीर में शायद यह अपने क़िस्म की पहली घटना है.

नाराज़ भीड़

ख़बरों के अनुसार ये दोनों सैनिक सादे कपड़े पहने हुए थे और मंगलवार की शाम बांदीपुरा के कुनान गाँव के एक घर में ज़बरदस्ती घुस गए थे.

इन सैनिकों ने घरवालों को यह कहकर धमकाया कि वे चरमपंथी हैं और फिर उन्होंने अपने लिए खाना माँगा और ठहरने की व्यवस्था करने को कहा.

ज़िला पुलिस अधीक्षक विप्लव कुमार ने बीबीसी को बताया कि लोगों का कहना है कि इसके बाद इन सैनिकों ने एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने की कोशिश की.

लेकिन लड़की ने मदद के लिए चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया और अड़ोस-पड़ोस के लोग वहाँ इकट्ठे हो गए.

नाराज़ लोगों ने इन सैनिकों को पकड़कर उनकी पिटाई की. फिर उनके सिर मूड़ दिए गए, उनके मुँह पर कालिख़ मल दी और उनके कपड़े उतारकर सड़क पर घुमाया गया.

इन सैनिकों के पीछे हज़ारों लोग सेना के ख़िलाफ़ नारे लगाते हुए चल रहे थे.

इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, अश्रुगैस छोड़ी और हवा में गोलियाँ चलाईं.

इसके बाद पुलिस ने इन दोनों सैनिकों को गिरफ़्तार कर लिया.

हालांकि सेना के प्रवक्ता कर्नल मनजिंदर सिंह ने कहा है कि ये दोनों सैनिक गाँव में ख़ुफ़िया सूचनाएँ एकत्रित करने गए हुए थे.

उनका कहना है कि कुछ कट्टरपंथियों ने उनके ख़िलाफ़ ग़लत आरोप लगाकर लोगों को भड़का दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
कश्मीर से सेना वापसी पर विवाद
28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
'फ़र्जी मुठभेड़' मामले में आरोप पत्र
28 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>