BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले में एसपी निलंबित
दिनेश
डीजी वंजारा फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले में पहले ही निलंबित हो चुके हैं
बहुचर्चित सोहराबुद्दीन फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले में गुजरात के दो अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ गिरफ़्तार आईपीएस अधिकारी एमएन दिनेश को राजस्थान सरकार ने निलंबित कर दिया है.

उनके निलंबन के आदेश उनकी गिरफ़्तारी के 20 दिन बाद मंगलवार की रात जारी किए गए.

राजस्थान सरकार के प्रशासनिक विभाग के सचिव मुकेश शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि एमएन दिनेश के निलंबन के आदेश मंगलवार को जारी किए गए.

उन्होंने बताया कि गृह विभाग से यह लिखित पुष्टि होने के बाद कि अलवर के पुलिस अधीक्षक एमएन दिनेश को गुजरात पुलिस ने 24 अप्रैल को गिरफ़्तार कर लिया है, उनका निलंबन आदेश जारी किया गया.

हालाँकि निलंबन आदेश उनकी गिरफ़्तारी की तारीख़ यानी 24 अप्रैल से ही प्रभावी रहेगा.

इससे पूर्व, गुजरात ने फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले में शामिल अपने दो पुलिस अधिकारियों डीजी वंजारा और राजकुमार पांडियन को निलंबित कर दिया था.

इस पर राजस्थान के गृह मंत्री का कहना था कि जैसे ही सरकार को एमएन दिनेश के फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले में गिरफ़्तार होने की लिखित सूचना मिलेगी, उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा.

मामला

26 नवंबर 2005 को गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और राजस्थान पुलिस के संयुक्त अभियान में सोहराबुद्दीन शेख़ के मारे जाने की ख़बर आई थी.

मामले ने तब तूल पकड़ा जब सोहराबुद्दीन के भाई रुबाबुद्दीन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और अदालत ने इसकी जाँच के आदेश दिए.

मामले की जाँच फिलहाल गुजरात की अपराध जाँच शाखा यानी सीआईडी कर रही है.

इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है और संसद के मौजूदा सत्र में भी इस मामले पर खासा हंगामा हुआ है.

इससे जुड़ी ख़बरें
गुजरात सरकार ने रिपोर्ट सौंपी
14 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
कौसर की हत्या हुई:गुजरात सरकार
30 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
'फ़र्जी मुठभेड़' मामले में नया मोड़
27 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
'फ़र्जी मुठभेड़ पर सीबीआई जाँच हो'
26 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गिरफ़्तार
24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>