|
भारतीय प्रजातंत्र बनाम सिंधिया राजतंत्र | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजा गए, राज्याधिकार गए, लेकिन प्रजातांत्रिक भारत के इन पुराने राजकुमार-राजकुमारियों और मध्यप्रदेश शासन को इससे क्या! राज्य सरकार ने एक आधिकारिक पत्र के ज़रिए सूचित किया है कि सिंधिया राजघराने की राजकुमारी यशोधरा राजे सिंधिया को 'श्रीमंत' यानि 'हाइनेस' कह कर संबोधित किया जाए. उम्मीद की जा रही है कि इस राजकीय आदेश से मध्यप्रदेश की पर्यटन, खेल-कूद और युवा मामलों की मंत्री और राज्य के नौकरशाही के बीच चल रहे लंबे द्वंद्व का खात्मा हो जाएगा. कहा जाता है कि पर्यटन मंत्री कई दफा आधिकारिक बैठकों और सम्मानों में इसलिए शामिल होने से मना कर देती थीं कि उन्हें भेजे गए निमंत्रण-पत्र अथवा चिट्ठी में उनके नाम के पहले श्रीमंत नहीं लिखा होता था. कुछ दिन पहले जब मंत्रालय स्थित उनके दफ़्तर से उनका नेमप्लेट हट गया था तब भी यह चर्चा गर्म थी कि चूँकि उसपर श्रीमंत नहीं लिखा गया था इसलिए ऐसा किया गया. विरोधी राजनीतिक पार्टी काँग्रेस ने सरकार के इस आदेश को लोकतंत्र के उपहास की संज्ञा दी है वहीं वामपंथी दलों का कहना है कि 'श्रीमंत' जैसे शब्द राजशाही मानसिकता को दर्शाते हैं. यशोधरा राजे हालांकि इसे सिंधिया राजघराने की विरासत की स्वीकार्यता मानती हैं. वह कहती हैं कि सम्पूर्ण विश्व और यूरोपीय देशों में भी राजघरानों की विरासत को विशेष महत्त्व दिया जाता है. राज्य सरकार का कहना है कि अधिसूचना जारी करने पर एतराज इसलिए नहीं होना चाहिए क्योंकि पर्यटन मंत्री ने अपने चुनाव नामांकन पत्र में भी अपना नाम श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया लिखा था. भारत के मध्य में स्थित ग्वालियर राज्य पर अठारहवीं शताब्दी से सिंधिया वंश का राज था और इस परिवार के कई सदस्य भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था के हिस्सेदार रहे हैं. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, काँग्रेस के युवा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारतीय जनता पार्टी नेता दिवंगत विजयराजे सिंधिया और उनके पुत्र माधवराव सिंधिया- जो काँग्रेस में थे, इसी परिवार से संबंध रखते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मध्यप्रदेश में गो हत्या पर प्रतिबंध 12 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश में एक महिला 'सती' हुई22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'मध्यप्रदेश में हिंसा, दो की मौत'10 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||