|
नेपाल के एक ज़िले में रहस्यमय बीमारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में बांके ज़िले के एक दूरदराज़ के गाँव में एक अज्ञात बीमारी फैल गई है जिससे लगभग दो सौ लोग ग्रस्त हैं और कुछ की मौत भी हो गई है. प्रशासन का कहना है कि कोशिश की जा रही है कि इस रहस्यमय बीमारी की पहचान की जाए और लोगों तक दवाएँ पहुँचाई जाएँ. काठमांडू स्थित स्थानीय पत्रकार सुशील शर्मा के अनुसार जो लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं उनमें ज़्यादा संख्या वृद्ध लोगों और बच्चों की है. उनके अनुसार बीमार लोगों को तेज़ बुखार होता है और कंपकपी छिड़ती है और फिर कई मामलों में मौत भी हो जाती है. महत्वपूर्ण है कि जो इलाक़े प्रभावित हैं वे नेपाल की उत्तर प्रदेश के साथ लगी हुई सीमा के पास स्थित हैं. स्थानीय पत्राकार सुशील शर्मा का कहना है कि इसी कारण पिछले कुछ हफ़्ते में ये शक किया जा रहा था कि ये डेंगू बुखार हो सकता है. लेकिन प्रभावित ज़िले के स्वास्थ्य अधिकारी जया बहादुर कारकी का कहना है कि माना जा रहा है कि ये बीमारी मलेरिया है और रक्त के सेंपल टेस्ट किए जा रहे हैं. उनका कहना था कि उस ग़रीब इलाक़े में बिजली और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जल्दी से बीमारी का पता लगाने में दिक्कतें आ रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें डीडीटी, मलेरिया और पश्चिम पर आरोप04 मार्च, 2004 | पहला पन्ना मलेरिया के लिए करोड़ों डॉलर22 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना मलेरिया की काट03 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना एचआईवी ग्रस्त पुलिसकर्मियों से भेदभाव की समस्या01 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||