BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 मार्च, 2004 को 01:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डीडीटी, मलेरिया और पश्चिम पर आरोप
मच्छर
मच्छरों के काटने से होता है मलेरिया
अफ़्रीका में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी देशों के दानदाता देश जानबूझकर डीडीटी की अनदेखी कर रहे हैं जो मलेरिया से निपटने का प्रभावी हथियार है.

बीबीसी के कार्यक्रम 'अर्थ फ़ाइल्स' के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय दानदाता देश ऐसी परियोजनाओं को धन देने से इंकार कर रहे हैं जिनमें मलेरिया से निपटने के लिए डीडीटी का उपयोग होता है.

मलेरिया पर शोध कर रहे शोधकर्ताओं के एक समूह ने कहा है कि मलेरिया नियंत्रण में जुटी संयुक्त राष्ट्र की टीम भी इसकी उपेक्षा कर रही है.

डीडीटी यानी डाइक्लोरो डाइफ़िनाइल ट्राइक्लोरोईथेन का कई ग़रीबी देशों में मलेरिया से निपटने के लिए प्रभावी दवा के रुप में इस्तेमाल किया जाता रहा है.

सबूत नहीं

दक्षिण अफ़्रीका, मेडागास्कर, इथोपिया और स्वाज़ीलैंड जैसे कई देशों में मलेरिया से निपटने के लिए डीडीटी का घर की भीतरी दीवारों पर छिड़काव किया जाता रहा है.

बीबीसी के विज्ञान संवाददाता रिचर्ड ब्लैक का कहना है कि अब तक ऐसे कोई प्रामाणिक सबूत नहीं मिले हैं कि यदि डीडीटी का इस्तेमाल संतुलित मात्रा में उपयोग किया जा रहा हो तो भी इससे स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है.

डीडीटी
आरोप हैं कि पश्चिमी देश मलेरिया नियंत्रण के लिए डीडीटी का उपयोग नहीं करने दे रहे हैं

केन्या और यूगांडा जैसे कई अफ़्रीकी देश डीडीटी का प्रयोग फिर शुरु करने की योजना बना रहे हैं.

लेकिन अफ़्रीका में मलेरिया नियंत्रण में लगे समूह के कार्यकारी निदेशक रिचर्ड ट्रेन का कहना है कि अफ़्रीकी देश पश्चिमी देशों पर निर्भर करते हैं और वे इसमें सहायता नहीं करेंगे.

उनका कहना है, ''अमरीका और यूरोपीय देशों में डीडीटी का इस्तेमाल नहीं होता क्योंकि उन्होंने मलेरिया से मुक्ति पा ली है. उन्होंने डीडीटी का इस्तेमाल किया और मलेरिया से छुटकारा पा लिया. अब एक भी दानदाता एजेंसी डीडीटी या ऐसे किसी भी रसायन के घर के भीतर छिड़काव का समर्थन नहीं करती.''

दावों में दम है

बीबीसी के कार्यक्रम 'अर्थ फ़ाइल्स' के दौरान पता चला कि इन दावों में दम है.

 अमरीका और यूरोपीय देशों में डीडीटी का इस्तेमाल नहीं होता क्योंकि उन्होंने मलेरिया से मुक्ति पा ली है. उन्होंने डीडीटी का इस्तेमाल किया और मलेरिया से छुटकारा पा लिया. अब एक भी दानदाता एजेंसी डीडीटी या ऐसे किसी भी रसायन के घर के भीतर छिड़काव का समर्थन नहीं करती
रिटर्ड ट्रेन

स्वीडन की एजेंसी 'सीडा' अपने दान की राशि का उपयोग डीडीटी ख़रीदने में नहीं करने देती.

ब्रिटेन सरकार आठ अफ़्रीकी देशों में मलेरिया नियंत्रण के 13 कार्यक्रमों को सहायता देती है और इनमें से कोई भी डीडीटी का उपयोग नहीं करता.

कुछ प्रमुख शोधकर्ताओं का मानना है कि डीडीटी का घर के भीतर छिड़काव करके मलेरिया को रोकना दवायुक्त मच्छरदानी का उपयोग करने की तुलना में ज़्य़ादा आसान है.

हालांकि ये एजेंसियाँ इस बात से इंकार करती हैं कि उन्होंने डीडीटी के उपयोग पर पूरी तरह कोई रोक लगाई है.

विशेषज्ञ कहते हैं कि कृषि क्षेत्र में डीडीटी के उपयोग के संभावित पर्यावरण के नुक़सान की चिंता ने ग़रीब देशों से मलेरिया से निपटने का एक प्रभावी विकल्प छीन लिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>