|
मध्य प्रदेश में एक और महिला 'सती' हुई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले में एक महिला के अपने पति की चिता पर कूद कर 'सती' हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस के मुताबिक यह घटना छतरपुर ज़िले से 80 किलोमीटर दूर बनयानी गाँव में हुई है. पुलिस का कहना है कि 95 साल की करूआ देवी अपने पति सियाराम की जलती चिता पर कूद गई. यह परिवार उच्च जाति के राजपूत समुदाय का है. ब्रिटिश शासन के समय ही सति प्रथा को प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद इस तरह की घटनाएँ सामने आती रही है. प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर रवाना होने से पहले कहा कि जाँच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. पिछले दिनों बुंदेलखंड क्षेत्र के ही सागर ज़िले के तुलसीपुर गाँव में इस तरह की घटना हुई थी. राज्य सरकार ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था जबकि कई अन्य स्वतंत्र टीमों ने निष्कर्ष निकाला कि यह सती का मामला था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सती' मामले की न्यायिक जाँच होगी 23 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश में एक महिला 'सती' हुई22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'सती महिमामंडन' मामले में मंत्री तलब03 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||