BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 20 सितंबर, 2006 को 17:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मध्य प्रदेश में एक और महिला 'सती' हुई

सती
बुंदेलखंड के पिछड़े इलाक़े में इस तरह की कुरीतियाँ अभी भी पाई जाती है
मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले में एक महिला के अपने पति की चिता पर कूद कर 'सती' हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

पुलिस के मुताबिक यह घटना छतरपुर ज़िले से 80 किलोमीटर दूर बनयानी गाँव में हुई है.

पुलिस का कहना है कि 95 साल की करूआ देवी अपने पति सियाराम की जलती चिता पर कूद गई.

यह परिवार उच्च जाति के राजपूत समुदाय का है. ब्रिटिश शासन के समय ही सति प्रथा को प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद इस तरह की घटनाएँ सामने आती रही है.

प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर रवाना होने से पहले कहा कि जाँच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

पिछले दिनों बुंदेलखंड क्षेत्र के ही सागर ज़िले के तुलसीपुर गाँव में इस तरह की घटना हुई थी.

राज्य सरकार ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था जबकि कई अन्य स्वतंत्र टीमों ने निष्कर्ष निकाला कि यह सती का मामला था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सती' मामले की न्यायिक जाँच होगी
23 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
मध्य प्रदेश में एक महिला 'सती' हुई
22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
'सती महिमामंडन' मामले में मंत्री तलब
03 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>