|
एक भरोसेमंद साथी की तलाश... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उसे तलाश है एक ऐसे साथी की जो उसका जीवन ख़ुशहाली से भर सके, धूम्रपान का आदी ना हो और हँसमुख हो. कुछ इसी तरह के साथी की तलाश है बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स को जो बेहद घाटे में चल रही है, यहाँ तक कि अगर कोई भरोसेमंद साथी नहीं मिला तो बंद होने के कगार पर है. बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स ने कुछ इसी आशय का विज्ञापन अख़बारों में निकाला है जिसमें किसी ऐसे धनी व्यक्ति का साथ पाने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की गई है जो संकट की घड़ी में उसका साथ दे सके. इस विज्ञापन में बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स ने एक सामरिक साथी की तलाश की बात कही है. बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स के पास धन की इतनी कमी हो गई है कि उसे अपने कर्मचारियों के वेतन भुगतान और पुराने पड़ चुके विमानों की देखभाल के लिए ख़र्च निकालना मुश्किल हो रहा है. मुश्किल स्थिति बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स की बदलती समय सारणी, 13 पुराने विमानों का बेड़ा, कर्मचारियों की घटती संख्या और ईंधन के बिल अदा करने में नाकामी से यही संकेत मिल रहा है कि यह विमान सेवा हिचकोले का रही है. जानकारों का कहना है कि मंगलवार को बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स ने अख़बारों में जो विज्ञापन छापा है वह अपनी ख़स्ता हालत को सुधारने के वास्ते अंतरराष्ट्रीय साथी की खोज का आख़िरी प्रयास लगता है. अगर कोई भरोसेमंद और टिकाऊ साथी नहीं मिला तो कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स बंद हो जाएगी.
बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स के प्रबंध निदेशक अब्दुल मोमीन ने पत्रकारों से कहा, "अगर हमें सही साथी मिल जाए तो यह विमान सेवा अपनी रफ़्तार बरक़रार रख सकती है." "हमने अंतरराष्ट्रीय साथी की खोज के लिए विज्ञापन दिए हैं, एक ऐसा साथी जो हमारे कारोबार में हमारे साथ चल सके." प्रबंध निदेशक अब्दुल मोमीन ने कहा, "हमें ज़रूरत है, नक़दी की, नए विमानों की और बिमान एयरलाइन्स को चलाने की महारत की." "हम बहुत मुश्किल स्थिति में हैं. बिमान सेवा के संचालन के लिए अब हमारे पास न तो योग्यता बची है और न ही संसाधन. पिछले महीने हमें अपने कर्मचारियों को मासिक वेतन के भुगतान के लिए भी काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा." भ्रष्टाचार के आरोप बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स की वित्तीय स्थिति बहुत ख़राब है इसलिए जानकारों का कहना है कि जो भी कारोबारी बिमान सेवा का साथ देने का फ़ैसला करेगा उसका बटुआ भरा हुआ होना चाहिए और उसके पास बहुत धैर्य भी होना चाहिए. बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स के पाँच विमान विदेशों में मरम्मत के लिए गए हुए हैं और उन्हें इसलिए वापिस नहीं लाया जा सकता क्योंकि बिमान सेवा के पास उनकी मरम्मत के बिल अदा करने के लिए धन ही नहीं है. इस तरह बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स के पास अब सिर्फ़ आठ ही विमान बचे हैं जिसकी वजह से उसे 25 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में से अनेक रद्द करनी पड़ी हैं और अधिकारियों ने आगाह किया है कि कुछ और भी रद्द की जा सकती हैं.
नागरिक उड्डयन मंत्री फ़ख़रुल इस्लाम आलमगीर ने मई में कहा था कि न्यूयॉर्क जाने वाली हर एक उड़ान पर अस्सी हज़ार डॉलर के हिसाब से नुक़सान हुआ था और यह नुक़सान पुराने विमान डीसी-10 पर होने वाले बेतहाशा ख़र्च की वजह से हुआ था. बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स पर हाल के दिनों में भ्रष्टाचार के बहुत से आरोप लगे हैं. ख़ासतौर से विमानों के पट्टे के मामलों में जिनमें सरकार ने कुछ मध्यस्थों की नियुक्ति की थी. कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स की यह हालत इसलिए हुई है क्योंकि सरकार इसे अपने नियंत्रण से मुक्त नहीं करना चाहती ताकि यह अपने पैरों पर ख़ुद खड़ी होने की क्षमता हासिल कर सके. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स देरी के लिए अपने हर यात्री को बीस डॉलर के हिसाब से हर्जाना अदा करती है जिससे भारी नुक़सान होता है. बांग्लादेश सरकार का कहना है कि वह बिमान सेवा की कार्यकुशलता सुधारने की दिशा में काम कर रही है और टिकाऊ और भरोसेमंद साथी खोजने का विकल्प भी उसी दिशा में एक क़दम है. बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स को साल 2005 में कुल चार करोड़ बीस लाख डॉलर का नुक़सान हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें उदारवादी बांग्ला कवि रहमान की अंत्येष्टि18 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बुद्धदेव ने बांग्लादेश पर आरोप लगाए11 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस अपने ही घर में बेघर हुए किसान28 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||