BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 अगस्त, 2006 को 16:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाठक रिपोर्ट पर संसद में भारी हंगामा
नटवर सिंह
नटवर सिंह को इस विवाद पर इस्तीफ़ा देना पड़ा था
भारत के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, उनके पुत्र जगत सिंह और कांग्रेस पार्टी की इराक़ में 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम में कथित भूमिका पर पाठक समिति की रिपोर्ट के मीडिया में लीक होने पर संसद में हंगामा हुआ है.

विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के सांसद नाराज़ थे कि संसद के सत्र के चलते, संसद में पेश किए जाने से पहले, ये रिपोर्ट मीडिया तक कैसे पहुँची.

शुक्रवार को जैसे ही राज्य सभा की कार्यवाही शुरु हुई, भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने ये मुद्दा उठाना चाहा.

जब सत्ता पक्ष ने इसका विरोध किया तो सदन में शोर मचने लगा.

लोक सभा में स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने भी नाराज़गी जताते हुए कहा कि जब संसद का सत्र चल रहा है तो यह रिपोर्ट संसद में ही रखी जानी चाहिए थी यह मीडिया में कैसे लीक हो गई.

इस पर संसदीय कार्यमंत्री प्रियरंजन दास मुंशी ने कहा कि सरकार ने यह रिपोर्ट लीक नहीं की है. इस भारतीय जनता पार्टी के सदस्य संतुष्ट नहीं हुए और लोक सभा की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी कहा कि पाठक समिति की रिपोर्ट सरकार ने लीक नहीं की.

चिदंबरम ने कहा, "मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूँ कि सरकार की तरफ़ से कुछ भी लीक नहीं हुआ है. रिपोर्ट की जो भी प्रतियाँ हैं वे सिर्फ़ प्रधानमंत्री के पास हैं."

चिदंबरम ने कहा, "रिपोर्ट की और कोई प्रति किसी अन्य नेता के पास नहीं है. यहाँ तक कि मैंने भी यह रिपोर्ट नहीं देखी है."

संयुक्त राष्ट्र के 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम की जाँच के बाद वोल्कर समिति ने कंपनियों को तेल के ठेके दिलाने के मामले में पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, उनके पुत्र और कांग्रेस पार्टी का नाम लिया था.

 पाठक रिपोर्ट तत्काल संसद में पेश की जाए. जो लोग दोषी हैं उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए और आपराधिक मामला दर्ज किया जाए
अरुण जेटली

वोल्कर रिपोर्ट आने के बाद भारत में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था और नटवर सिंह को विदेश मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

'आपराधिक मामला'

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएस पाठक की अध्यक्षता वाली समिति ने ये रिपोर्ट गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपी थी.

समाचार एजेंसियों के अनुसार पाठक समिति ने अपनी 110 पेज की रिपोर्ट में 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम में नटवर सिंह और उनके बेटे की भूमिका की बात कही है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार रिपोर्ट में पैसे के लेन-देन का पता नहीं चल पाया है लेकिन कांग्रेस पार्टी को पाठक समिति ने 'क्लीन चिट' दी है.

रिपोर्ट के सार्वजनिक न होने के कारण रिपोर्ट का विस्तृत ब्योरा बाहर नहीं आया है और समाचार माध्यम सूत्रों के आधार पर ही जानकारी दे रहे हैं.

 यदि (कांग्रेस पार्टी का) नोटिस आएगा तो उसका जवाब देंगे
नटवर सिंह

कांग्रेस ने कहा है कि वह अपनी प्रतिक्रिया रिपोर्ट पढ़ लेने के बाद ही देगी.

उधर भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा, "पाठक रिपोर्ट तत्काल संसद में पेश की जाए. जो लोग दोषी हैं उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए और आपराधिक मामला दर्ज किया जाए."

दूसरी ओर नटवर सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा था, "मैं और मेरा बेटा निर्दोष साबित हुए हैं."

शुक्रवार को भी उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जब उनके पास पद ही नहीं थी तो उन्होंने और उनके बेटे ने किस प्रभाव का दुरुपयोग किया.

उनका कहना था कि जिस समय की बात हो रही है उस समय न तो वे सांसद थे, न मंत्री और न उनके बेटे जगत सिंह विधायक थे.

उनका ये भी कहना था कि यह कैसे हो सकता है कि कांग्रेस दोषमुक्त हो जाए और उन्हें दोषी ठङराया जाए.

जब पत्रकारों ने उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस दिए जाने की अटकलों के बारे में पूछा तो नटवर सिंह का कहना था, "यदि नोटिस आएगा तो उसका जवाब देंगे."

इससे जुड़ी ख़बरें
वोल्कर मामले में जगत से पूछताछ
15 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नटवर सिंह का इस्तीफ़ा मंज़ूर
07 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की
06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
वोल्कर मामले की न्यायिक जाँच घोषित
07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>