|
अरविंद केजरीवाल को रैमन मैग्सेसे अवार्ड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ और सूचना के अधिकार मामले में आम आदमी की मदद करने वाले परिवर्तन संगठन के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को वर्ष 2006 के रैमन मैग्सेसे अवार्ड के लिए चुना गया है. केजरीवाल के अलावा इस सम्मान के लिए नेपाल के संदूक रुइत, कंबोडिया के इक सोन चान, दक्षिण कोरिया के पार्क वुन सून और फिलीपींस के यूजेनिया डूरान एपोस्टल और अंटोनियो मेलोटो को चुना गया है. इन सभी को 31 अगस्त को मनीला में एक समारोह में ये सम्मान प्रदान किए जाएंगे. फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रैमन मैग्सेसे के नाम पर इन अवार्डों का नाम रखा गया है. केजरीवाल को उभरते नेतृत्व वर्ग में पुरस्कार के लिए चुना गया है और अवार्ड कमिटी का मानना है कि भारत में सूचना के अधिकार आंदोलन में केजरीवाल की प्रमुख भूमिका रही है. आईआईटी खड़गपुर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुके अरविंद केजरीवाल 1992 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में आए. इस समय वो सरकारी नौकरी से दो वर्ष की छुट्टी पर हैं. पुरस्कार कमेटी का कहना है कि भारत में बड़े लोगों का भ्रष्टाचार भले ही अख़बारों के पहले पन्ने की ख़बर बनती हो लेकिन ग़रीब लोगों को प्रतिदिन सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है और अरविंद केजरीवाल ने इसी मुद्दे पर काम किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय कार्यकर्ता को मैगसेसे29 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना लिंगदोह को मिलेगा मैगसेसे | भारत और पड़ोस एडमिरल रामदास को मैगसेसे पुरस्कार03 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||