|
एडमिरल रामदास को मैगसेसे पुरस्कार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्व नौसेनाध्यक्ष एडमिरल एल रामदास को प्रतिष्ठित रेमन मैगसेसे पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है. भारत के 14वें नौसेनाध्यक्ष 70 वर्षीय लक्ष्मीनारायण रामदास को ये पुरस्कार शांति और अंतरराष्ट्रीय समभाव के लिए दिया गया. उन्हें ये पुरस्कार पाकिस्तान के पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता आई ए रहमान के साथ संयुक्त रूप से दिया जा रहा है. एडमिरल रामदास भारत-पाक पीपुल्स फ़ोरम के भारतीय अध्याय के अध्यक्ष हैं जिसने दोनों पड़ोसियों के बीच शांति के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है. वे 1990 से 1993 तक भारतीय नौसेना के प्रमुख रह चुके हैं. रेमन मैगसेसे पुरस्कार को एशिया में नोबेल पुरस्कार के समकक्ष माना जाता है. 1958 से दिया जा रहा ये पुरस्कार फ़िलीपींस के तीसरे राष्ट्रपति रेमन मैगसेसे की याद में दिया जाता है. अन्य पुरस्कृत व्यक्ति
इस वर्ष जिन अन्य छह लोगों को मैगसेसे पुरस्कार दिए गए हैं उनमें फ़िलीपीन महिला अधिकारी हेडी योराक भी शामिल हैं. उन्होंने फ़िलीपींस के पूर्व तानाशाह फ़र्डिनांड मार्कोस की स्विस बैंक में जमा 68 करोड़ 40 लाख डॉलर की चोरी की संपत्ति को देश में वापस लाने में अहम भूमिका निभाई थी. सार्वजनिक सेवा में योगदान के लिए चीन के पूर्व सैनिक डॉक्टर जियांग यान्योंग को भी मैगसेसे पुरस्कार दिया जा रहा है. उन्होंने पिछले वर्ष घातक सार्स बीमारी का सबसे पहले पता लगाया था. बांग्लादेश के अब्दुल्ला अबू सईद को पत्रकारिता, साहित्य और रचनात्मक संवाद कला के लिए पुरस्कृत किए जाने की घोषणा हुई है. थाईलैंड के एक किसान प्रायोंग रोनारोंग को सामुदायिक नेतृत्व और फ़िलीपींस के बेंजामिन अबाडियानो को उभरते हुए नेतृत्व के लिए मैगसेसे पुरस्कार मिला है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||