BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नाकाम राष्ट्रों की सूची में पाकिस्तान ऊपर
वज़ीरिस्तान
पाकिस्तान के कबाइली इलाक़ों में क़ानून-व्यवस्था का अस्तित्व नहीं नज़र आता है
एक ताज़ा अध्ययन में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान को नाकाम राष्ट्रों की सूची में ऊपर के स्थान दिए गए हैं. इसमें पाकिस्तान को अफ़ग़ानिस्तान से भी ज़्यादा बदहाल बताया गया है.

इस अध्ययन में भारत की स्थिति बहुत अच्छी बताई गई है.

प्रतिष्ठित अमरीकी पत्रिका 'फ़ॉरेन पॉलिसी' और 'फ़ंड फ़ॉर पीस संगठन' ने इस सूची को संयुक्त रूप से तैयार किया है.

इस सूची में 146 देशों को शामिल किया गया है, और इसमें सबसे ऊपर यानि सबसे बदहाल राष्ट्र सूडान को बताया गया है.

अध्ययन में शामिल देशों में सबसे अच्छी स्थिति नॉर्वे की बताई गई है.

देशों को रैंकिंग दिया गया है 12 मानकों के ऊपर जिनमें आर्थिक बदहाली, असमानता, उत्पीड़न, आबादी का पलायन, बाह्य हस्तक्षेप आदि.

पाकिस्तान की बदतर होती स्थिति

राष्ट्र विशेष की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो जाने या फिर गृहयुद्ध की चपेट में पड़ने की आशंका पर ग़ौर करते हुए तैयार की गई इस सूची में अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान टॉप-10 में हैं. हालाँकि अफ़ग़ानिस्तान को 10वाँ और पाकिस्तान को उससे भी बुरा यानि नौवाँ स्थान दिया गया है.

टॉप-10 नाकाम राष्ट्र
1. सूडान
2. कोंगो लोकतांत्रिक गणराज्य
3. आइवरी कोस्ट
4. इराक़
5. ज़िम्बाब्वे
6. चाड
6. सोमालिया(चाड के साथ बराबरी)
8. हैती
9. पाकिस्तान
10. अफ़ग़ानिस्तान

उल्लेखनीय है कि पिछले साल की सूची में पाकिस्तान को 34वाँ और अफ़ग़ानिस्तान को 11वाँ स्थान दिया गया था.

साल भर में पाकिस्तान जितनी गिरावट सूची में शामिल किसी और राष्ट्र में नहीं देखी गई है.

रिपोर्ट के अनुसार इस नकारात्मक सूची में पाकिस्तान के 20 पायदान ऊपर चढ़ने के पीछे वहाँ जातीय तनाव, अफ़ग़ानिस्तान से लगने वाले इलाक़ों में जंगल राज और पिछले साल आया भूकंप प्रमुख कारण हैं.

ताज़ा सूची में दक्षिण एशियाई देशों में बांग्लादेश को 19वाँ, नेपाल को 20वाँ और श्रीलंका को 25वाँ स्थान दिया गया है. भारत को सूची में बहुत नीचे 93वाँ स्थान दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि भारत की स्थिति चीन से कहीं बेहतर बताई गई है. चीन को नाकाम राष्ट्रों की सूची में 57वाँ स्थान दिया गया है.

नाकाम राष्ट्रों की सूची तैयार करते समय पिछले साल प्रकाशित दसियों हज़ार रिपोर्टों और लेखों को आधार बनाया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
चरमपंथियों को मुशर्रफ़ की चेतावनी
24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
अपने 'तालेबानों' से लड़ता पाकिस्तान
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
पाक का अफ़ग़ानिस्तान पर आरोप
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
वज़ीरिस्तान में संघर्ष, 51 की मौत
05 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>