|
पश्चिम बंगाल, केरल, पांडिचेरी में मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल की 57 और केरल की 15 सीटों के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है. इसी दिन पांडिचेरी की तीन सीटों के लिए भी वोट डाले जाएँगे. अधिकारियों का कहना है कि मतदान के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए कुल पाँच चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल के इतिहास में पहली बार चुनाव प्रक्रिया एक महीने से ज़्यादा लंबी चल रही है. चुनाव आयोग ने इस बार पश्चिम बंगाल में कई कड़े निर्णय लिए हैं और इसके कारण राज्य में पहली बार चुनाव बड़े फीके से दिख रहे हैं. संवाददाताओं का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस के बीच बिखराव की स्थिति है और इसके कारण एक बार फिर अपने गढ़ में वाममोर्चा मज़बूत स्थिति में दिखाई पड़ रहा है. केरल केरल की 140 सीटों वाली विधानसभा के लिए कुल तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं और यह तीसरा और अंतिम चरण है. केरल में चुनावी मुक़ाबला मुख्य रूप से कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ़) और माकपा की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ़) के बीच है. दोनों गठबंधन बारी बारी से सत्ता संभालते आए हैं. इन चुनावों में पहली बार एलडीएफ़ को कट्टरपंथी इस्लामिक गुट जमाते इस्लामी का समर्थन मिला है. जबकि मुस्लिम लीग का समर्थन यूडीएफ़ के साथ है. यूडीएफ़ नेता और राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी का कहना है कि उनके गठबंधन का मुख्य चुनावी मुद्दा विकास है. जबकि यूडीएफ़ का कहना है कि सत्तारूढ़ गठबंधन की नीतियों का लाभ केवल संपन्न वर्ग को मिला है. हालांकि भाजपा इन दोनों गठबंधनों के मुक़ाबले में कहीं भी नहीं है लेकिन उसने ज़्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तीसरे चरण में 71 प्रतिशत मतदान26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस केरल में दूसरे चरण में 70 फ़ीसदी मतदान28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस केरल में विकास है चुनावी मुद्दा21 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस आमने-सामने हैं हीरो और विलेन13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा, 60 प्रतिशत मतदान10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस असम में लगभग 68 प्रतिशत मतदान03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री चुनाव जीते27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||