|
विस्फोट की निंदा, सौहार्द की अपील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में शुक्रवार की शाम हुए विस्फोट की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी और सोनिया गाँधी सहित कई नेताओं ने निंदा की है. सभी नेताओं ने सांप्रदायिक सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की है. केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि इन विस्फोटों के बाद सरकार स्थितियों पर नज़र रखे हुए है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जामा मस्जिद के भीतर और श्रीनगर दोनों जगह हुए विस्फोटों की निंदा की है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. यूपीए की चेयरपर्सन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा है कि जामा मस्जिद में हुए विस्फोट से उन्हें गहरा आघात पहुँचा है. इसके अलावा फ़ॉर्वर्ड ब्लॉक के देबब्रत बिसवास, और जेडी एस के दानिश अली ने भी इसकी निंदा की है. जाँच की माँग भाजपा नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि यह घटना देश की भावनाओं और मनोबल को आहत करने के लिए की गई है.
उन्होंने अपने बयान में कहा है, "मैं विस्फोटों की निंदा करता हूँ. इसके पीछे मंशा चाहे जो हो इसका निशाना देश का मनोबल था." उन्होंने सरकार का नाम लिए बिना कहा है कि इस घटना ने इस दावे को ग़लत साबित कर दिया है कि सब कुछ नियंत्रण में है. वाराणसी में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा यात्रा पर निकले नेता प्रतिपक्ष आडवाणी ने कहा है कि इस घटना की विस्तृत जाँच होनी चाहिए और दोषी लोगों को कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए. उधर विश्व हिंदू परिषद ने भी इस विस्फोट की निंदा की है. सौहार्द्र की अपील जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा है कि जिस समय ये विस्फोट किए गए हैं उससे साफ़ है कि इसका उद्देश्य देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना है. उन्होंने कहा, "पहले वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में विस्फोट किया गया और इसके लिए कुछ लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया लेकिन जो लोग असल में दोषी हैं वो अब भी खुले घूम रहे हैं और अब सांप्रदायिक भावनाएँ भड़काने के लिए अब मस्जिद में विस्फोट किया है." उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उधर केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि इन विस्फोटों के मद्दे नज़र सरकार स्थिति पर नज़र रखे हुए है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा है कि आतंक फैलाने के प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली की जामा मस्जिद में धमाके14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'धमाके करने वालों का कोई धर्म नहीं'14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई, गोवा में विस्फोटक मिले11 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वाराणसी विस्फोट: लश्कर पर संदेह09 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस भाजपा की रथयात्राएँ निकालने की घोषणा08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||